अखिलेश यादव ने वीडियो पोस्ट कर सरकार पर उठाया सवाल, लिखा-गरीब के जीवन का भी होता है मोल  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। प्रदेश में बाढ़ के चलते अलग-अलग जिलों में कई लोगों की मौत हुई है। सरकार की तरफ बाढ़ से बचाव और राहत कार्य किए जा रहे हैं। इस सबके बीच समाजवादी पार्टी अध्यक्ष सांसद अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर यूपी सरकार पर सवाल उठाया है। अखिलेश यादव ने लिखा कि- उप्र के लखीमपुर से एक दुखद समाचार मिला है कि बाढ़ के कारण सही समय पर अस्पताल न पहुँच पाने से एक लड़की की मृत्यु हो गई। लाचार भाई ने अपनी बहन को कंधे पर लादकर अस्पताल ले जाने का भरसक प्रयास किया लेकिन रास्ते में ही बहन की मौत हो गई। 

सरकार से अपेक्षा है कि वो बाढ़ के हालातों में आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त इंतज़ाम करे और याद रखे ग़रीब के जीवन का भी कोई मोल होता है। 

वहीं वीडियो में जिस लड़की का फुटेज है वो लखीमपुर जिले के एलनगंज महाराज नगर की शिवानी बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि शिवानी टाइफाइड से पीड़ित थी, बाढ़ के चलते उसे सही इलाज नहीं मिल पाया, जिससे उसकी मौत हो गई। शिवानी के भाई उसके शव को कंधे पर लेकर पांच किलोमीटर पैदल चलकर घर पहुंचे। 

ये भी पढ़ें -आपातकाल की याद में 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाएगी सरकार, अमित शाह ने किया ऐलान

संबंधित समाचार