कासगंज: ऑनलाइन उपस्थिति का छठवें दिन भी विरोध जारी, शिक्षकों ने कही ये बात
संघर्ष के बीच ईमानदारी पूर्वक काम में जुटे हुए हैं शिक्षक
कासगंज, अमृत विचार। जहां एक ओर रियल टाइम अटेंडेंस को लेकर शिक्षक विरोध कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ संघर्ष के बीच अपने दायित्व का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन कर रहे हैं। काली पट्टी बांधकर ऑनलाइन अटेंडेंस का विरोध कर रहे हैं। खामियां दूर करने की मांग करते हुए अपने काम पर मजबूती के साथ जुटे हुए हैं। साथ ही मांग कर रहे हैं कि जिस तरह विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर शिक्षक चिंतित हैं। इसी तरह शिक्षकों की समस्याओं के समाधान को लेकर अधिकारियों को चिंतित होना चाहिए।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कासगंज के जिला महामंत्री मुनेश राजपूत ने कहा कि अभिभावकों में भ्रम फैलाया जा रहा है कि अध्यापक ऑनलाइन उपस्थिति नहीं देना चाहते। ऐसा नहीं है। अध्यापक ऑनलाइन उपस्थिति में आने वाली व्यावहारिक समस्याओं का समाधान किया जाए। अध्यापकों की उचित मांगों को माना जाए। राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। 30 ईएल, 15 सीएल, 15 हाफ सीएल, कैशलेस चिकित्सीय सुविधा, वर्षों से रिक्त पड़े पदों पर पदोन्नति की जाए, गैर शैक्षणिक कार्यों से अध्यापक को मुक्त किया जाए।
सिखाए आत्मरक्षा के गुर
शनिवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में बालिकाओं के संचालित वीरांगना लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के परिपेक्ष्य में कंपोजिट विद्यालय भूपालगढ़ी सोरों में ब्लॉक व्यायाम शिक्षक मुनेश राजपूत द्वारा काली पट्टी बांधकर बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। क्लोज स्ट्रॉन्स , पैरलल स्ट्रॉन्स, वॉकिंग स्ट्रॉन्स का प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।
ये भी पढ़ें- कासगंज: रियल टाइम अटेंडेंस व्यवस्था...सुबह से ही शुरू हुई अफसरों की तानाशाही, वीडियो वायरल
