हरदोई: इंजेक्शन लगते ही हालत बिगड़ी, फिर रुक गईं सांसें-बालामऊ के निजी हॉस्पिटल पर लगा गंभीर आरोप 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। निजी हास्पिटल में भर्ती महिला की इंजेक्शन लगने के बाद हालत बिगड़ गई, घर वाले कुछ समझ पाते,उससे पहले  उसकी मौत हो गई। महिला के परिजनों का आरोप है कि पैसे न जमा करने पर गलत इंजेक्शन लगाया गया, जिससे पेशंट की मौत हो गई। इस तरह बरती गई लापरवाही से मौत होने पर वहां कुछ बवाल होता,उससे पहले वहां से शव को बाहर निकाल दिया गया। पुलिस का कहना है कि सारे मामले की जांच की जा रही है, शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही सारी सच्चाई का पता चल सकेगा।

ये पूरा मामला कछौना कोतवाली के गाजू तिराहा बालामऊ का है। उसी कोतवाली के तेरवा निवासी राजेश कुमार ने बताया कि उसकी 55 वर्षीय पत्नी शिव प्यारी के फोड़ा निकल आया था, शुक्रवार को वह उसे गाजू तिराहे पर खुले एक निजी हास्पिटल ले गया। राजेश के मुताबिक पहले तो पेशेंट को भर्ती करने के बाद उसके ग्लूकोज चढ़ा दिया और उससे जांच के नाम पर दो हजार रुपये जमा करा लिए। दोपहर तक रिपोर्ट देने को कहा था, जब राजेश ने रिपोर्ट मांगी तो उसे भटकाया जाने लगा। शाम को फिर उससे पांच हजार रुपये मांगे गए, तब उसने मरीज के पास अकेला होना बताकर अगले दिन सुबह पैसों का बंदोबस्त करने को कहा। 

राजेश का आरोप है कि उसके बाद ही उसकी पत्नी के जो इंजेक्शन लगाया गया, उससे तबियत बिगड़ने लगी, कुछ पता ही नहीं चला और शिव प्यारी की वहीं मौत हो गई। राजेश का आरोप है कि गलत इंजेक्शन लगाने से उसकी पत्नी की मौत हुई है। पुलिस ने उसकी तहरीर पर शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस के अनुसार रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें -हरदोई: शाहाबाद में ग्रामीण के कंधे पर बैठकर गया दूल्हा, पानी के बीच निकली बारात

संबंधित समाचार