उन्नाव: एक साल के भीतर हुये कार्यों से पालिकाध्यक्ष ने कराया रूबरू
अमृत विचार, उन्नाव। नगर पालिका गंगाघाट के कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया है। इस कार्यकाल में पालिका के 28 वार्डों में तेजी से विकास कार्य कराये गये हैं। इसके साथ ही जल निकासी, शिक्षा सुविधाएं, पार्कों के सुंदरीकरण, अंत्येष्टि स्थल के जीणोद्धार के अलावा अन्य कार्य तेजी से कराये जा रहे हैं। इसके साथ ही कुछ कार्य प्रगति पर हैं जिन्हें जल्द पूरा कराया जायेगा। यह जानकारी शनिवार को गोपीनाथपुरम स्थित पालिकाध्यक्ष के कैंप कार्यालय में चेयरमैन कौमुदी पांडे और उनके प्रतिनिधि संदीप पांडे ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि 28 वार्डों में 107 सड़कों का निर्माण कराया गया है। जल निकासी के लिये 29 किलोमीटर नालों की सफाई की गई। शहीद स्मारक निर्माण, जल संग्रहण, कचरा प्रबंधन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, आधुनिकीकरण आदि कार्य प्रगति पर हैं। वहीं लोगों के टहलने के लिये नगर के पंचशील बौद्ध विहार, तिकुनिया पार्क, जगदंबा पार्क, हनुमान पार्क का सुंदरीकरण कराया गया है। अंतेष्टि स्थल का जीर्णोद्वार, जल आपूर्ति के लिये वॉटर कूलर लगवाये गये। जिससे लोगों को ठंडा पानी मुहैया हो रहा है। प्राथमिक विद्यालयों में कायाकल्प कराये जा रहे हैं। वहीं बताया कि पर्यावरण को बढ़वा देने के लिये आने वाले समय में फोरलेन के दोनों ओर छायादार पौधे लगवाये जायेंगे। वार्ड 11 में सब्जी मंडी, बालूघाट पर ई रिक्शा स्टैंड, ऋषि नगर में लाइब्रेरी, सीसीटीवी कैमरे, अग्निश्मन केन्द्र के लिये भी कार्य किया जा रहा है। यह सभी सुविधाएं होने से पालिका क्षेत्र में रहने वाले लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा।
ये भी पढ़ें -सीतापुर: बहन की शादी में हुआ विवाद, छोटे भाई ने किया सुसाइड
