सीतापुर: बहन की शादी में हुआ विवाद, छोटे भाई ने किया सुसाइड

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सीतापुर, अमृत विचार। सदरपुर थाना इलाके में बहन की शादी के दौरान बारात में कहासुनी पर भाई द्वारा गले में फंदा लगाकर आत्महत्या करने से शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। शहनाई की जगह घर में सन्नाटा पसर गया और नम आंखों से परिजनों ने बेटी को विदा कर बेटे का अंतिम संस्कार पोस्टमार्टम और पुलिस को सूचना दिए बिना ही कर दिया। मीडिया के माध्यम से मामले के संज्ञान में आने के बाद पुलिस परिवार से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। 
                              
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम महिमापुर निवासी छोटू (22) पुत्र महादेव के घर शुक्रवार को उसकी बहन की बारात आई थी। बताया जाता है कि मृतक भाई छोटू शराब के नशे में था। बारात आने के दौरान छोटू की बारात के स्वागत समारोह के दौरान बारातियों से मामूली कहासुनी हो गई। क्षुब्ध होकर छोटू ने रात करीब 1 बजे घर के कमरे में गले में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। कमरे में छोटू को लटकता देखकर परिजन उसे उतारकर आनन-फानन में लेकर सीएचसी महमूदाबाद पहुंचे, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद परिजन घर पहुंचे और आनन-फानन में शादी की रस्मों को पूरा कर शनिवार सुबह तड़के नम आँखों से बेटी को विदा किया। 

परिजनों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 

ये भी पढ़ें -World Plastic Surgery Day 2024: इस बार खास है विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस, 2300 से अधिक डॉक्टर करेंगे मुफ्त इलाज

संबंधित समाचार