संभल : बालिका वधू बनने से बची दो बहनें, प्रशासन ने रुकवाई शादी...मची खलबली

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

गुन्नौर, अमृत विचार। प्रशासन की सजगता से दो बहनें बालिका वधू बनने से बच गई। एक गांव में रविवार को बाल विवाह का एक मामला सामने आया तो प्रशासन और पुलिस की टीम बरात आने से पहले ही पहुंच गई। टीम ने बाल विवाह रुकवा दिया। दोनों बहनों को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया।

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में ग्रामीण ने बड़ी बेटी की शादी बदायूं जिले के गांव और छोटी बेटी की शादी दूसरे गांव के युवक से तय की थी। दोनों शादी एक ही दिन, एक ही मंडप में होनी थीं। रविवार को सुबह शादी का मंडप सजाया गया और बरातें आने के पहले गांव परिवार के लोग प्रीतिभोज में दावत खा रहे थे। तभी एसडीएम रमेश बाबू और सीओ डॉ. गणेश गुप्ता पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और बाल विवाह रुकवा दिया।

अधिकारियों ने लड़कियों के परिजनों को भविष्य में बाल विवाह न करने की हिदायत दी। चेतावनी दी कि अगर बाल विवाह करने की कोशिश की गई तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बाल विवाह होने की जानकारी के बाद नाते-रिश्तेदारों में भी हड़कंप मच गया। लोग किसी पचड़े में फंसने के डर से खिसक लिए। वहीं दोनों लड़कियों को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया। आयु से संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं होने की वजह से मामले में सोमवार को अगली कार्रवाई होगी। फिलहाल, दोनों लड़कियों को बाल कल्याण समिति की निगरानी में रखा गया है।

नाबालिग लड़कियों की शादी की जा रही थी। ऐसी सूचना पर पहुंचकर उन दोनों लड़कियों की शादी को रुकवा दिया गया है। बाल कल्याण समिति के सामने दोनों लड़कियों को पेश किया जा रहा है। समिति के निर्णय के बाद अभिभावकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।-चंद्रभूषण, डीपीओ संभल।

ये भी पढ़ें : संभल : बच्चे शिक्षकों से कहेंगे जय हिंद, महिला शिक्षकों को बोलेंगे नमस्ते दीदी

 

संबंधित समाचार