Unnao News: बारिश न होने से धान रोपाई करने वाले किसान हो रहे परेशान...मौसम की बेरूखी के साथ ही महंगाई की भी मार झेल रहे
बारिश न होने से खेतों में तैयार खड़ी धान की बेल
उन्नाव, अमृत विचार। जुलाई माह का दूसरा सप्ताह बीत गया है। इस दौरान हुई बारिश के बाद मानसून की बेरूखी साफ देखी जा सकती है। महीने के शुरूआत में ही धान की रोपाई शुरू हो जाती थी, लेकिन इस बार बारिश न होने के कारण किसान परेशान हैं और उनके माथे पर चिंता की लकीरे देखने को मिल रही है।
बता दें जून के आखिरी सप्ताह से लेकर जुलाई के पहले और दूसरे सप्ताह के बीच धान की रोपाई शुरू होने के बाद खत्म होने को होती है। इस बार मौसम वैज्ञानिकों ने सामान्य से भी अधिक बारिश की भविष्यवाणी की थी। जिस पर जुलाई के शुरूआती दिनों में बारिश हुई। जिससे किसानों के चेहरे में खुशी देखने को मिली। इधर कई दिनों से बारिश नहीं हो रही है।
जिससे कटहा दलनरायणपुर, कटहा, घोंघी, महदिनवां, कर्मी बिझलामऊ, फत्तेपुर, सरैयां, नरबीजपुर, मुरलीपुर आदि गांवों में किसान इस समय धान की रोपाई के अंतिम दौरान से गुजर रहे होते हैं। जिसके बाद आसमान से मानों आग के अंगारे बरस रहे हैं।
ऐसे में जिन किसानों ने धान की बेल बोई है। बार-बार पंपिंग सेट से सिंचाई कर परेशान हो गये हैं। किसानों ने बताया कि बारिश न होने से धान की रोपाई रूकी हुई है। वहीं डीजल महंगा होने के कारण सिंचाई करने पर जेब हल्की करनी पड़ रही है। जिससे मौसम की बेरूखी के साथ ही महंगाई की भी मार झेलनी पड़ रही है।
ये भी पढ़ें- UP: डॉक्टर विदेशी मुद्रा के साथ पकड़े गए हैं, जुर्माना दो...London के डॉक्टर से दोस्ती के बाद ठगी, जानें- पूरा मामला
