Sambhal News : महिला का जनाजा लेकर जलभराव से गुजरे लोग, वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

असमोली के गांव हरिसिंहपुर का मामला, मुख्य मार्ग पर भरा गंदा पानी और कीचड़, ग्रामीण बोले-कई बार अधिकारियों से की शिकायत पर नहीं दूर हुई समस्या

हरसिंहपुर गांव में सड़क पर जलभराव के बीच से होकर जनाजा लेकर जाते ग्रामीण।

संभल/ओबरी/अमृत विचार। संभल जिले के असमोली विकास खंड क्षेत्र के गांव हरिसिंहपुर में साफ सफाई नहीं होने से मुख्य मार्ग पर जलभराव हो गया तो लोगों को मजबूरी में महिला का जनाजा लेकर गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा। लोगों द्वारा महिला का जनाजा लेकर जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि प्रधान के पति ने महिला की मौत से इन्कार करते हुए वीडियो का एक वर्ष पहले का बताया है।

विकास खंड असमोली की ग्राम पंचायत हरिसिंहपुर में नालियों की साफ सफाई नहीं होने से पानी को निकासी नहीं हो रही है। जिससे घरों से निकलने वाला गंदा पानी मुख्य रास्ते पर बह रहा है और मार्ग तालाब में तब्दील हो गया है। आलम यह है कि ग्रामीण जलभराव और कीचड़ के बीच से होकर निकलने को मजबूर हैं। इस बीच सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें लोग जलभराव से होकर महिला का जनाजा लेकर कब्रिस्तान ले जाते दिख रहे हैं।

बताया गया है कि गांव निवासी मोहम्मद आकिल सैफी की पत्नी मेहशर जहां कैंसर से पीड़ित थी। रविवार को रात करीब 9 बजे मेहशर जहां की मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मेहशर जहां के शव का जनाजा सोमवार सुबह करीब 11 बजे गांव के मुख्य रास्ते से होकर कब्रिस्तान की तरफ ले जाया जा रहा था। जनाजे में शामिल लोगों को मजबूरन गंदे पानी और कीचड़ से गुजरना पड़ा। ग्रामीणों का कहना रहा कि कई वर्षों से समस्या बनी हुई है। कई बार ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव से लेकर उच्चाधिकारियों से शिकायत की लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हो सका। वहीं ग्राम प्रधान पति बाबू का कहना रहा कि गांव में किसी भी महिला की मौत नहीं हुई। वीडियो  पहले का है।

संक्रामक बीमारी फैलने का अंदेशा
गांव हरिसिंहपुर में मुख्य मार्ग पर काफी समय से जलभराव है। गंदा पानी सड़ रहा है तो मच्छर भी पनप रहे हैं। जिससे संक्रामक बीमारी फैलने का अंदेशा है। ग्रामीणों ने अधिकारियों से समस्या का स्थायी समाधान कराने की मांग की है।

ये भी पढ़ें : संभल : बालिका वधू बनने से बची दो बहनें, प्रशासन ने रुकवाई शादी...मची खलबली

संबंधित समाचार