Admission Alert: श्री जय नारायण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने जारी की पहली मेरिट लिस्ट
लखनऊ, अमृत विचारः श्री जय नारायण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय (केकेसी) में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पहली मेरिट जारी कर दी गई है। प्राचार्य प्रो. विनोद चन्द्र ने बताया कि सत्र 2024-25 में स्नातक स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए प्रथम मेरिट लिस्ट महाविद्यालय की वेबसाइट- www.jnpg.org.in पर जारी कर दी गयी है। प्रथम मेरिट लिस्ट के प्रवेश 18 जुलाई 2024 से आरम्भ होंगे और प्रत्येक कार्यदिवस में सुबह 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक किये जायेंगे। प्रथम मेरिट लिस्ट की वैधता 20 जुलाई 2024 तक रहेगी तथा बची हुई सीटों पर प्रवेश हेतु दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी।
जिन अभ्यर्थियों का नाम प्रथम मेरिट लिस्ट में शामिल है वे अभ्यर्थी महाविद्यालय में आकर सर्वप्रथम काउन्सिलिंग कराएंगे तदुपरान्त कॉलेज की वेबसाइट www.jnpg.org.in पर जाकर प्रथम सेमेस्टर की फीस जमा करेंगे। काउंसिलिंग की तिथि पर अभ्यर्थी अपने साथ भरे हुए फार्म, सभी शैक्षिक प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, चरित्र प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, भारांक सम्बन्धी पत्र की मूल प्रति तथा एलयूआरएन की छायाप्रति सभी प्रपत्रों के दो सेट छायाप्रतियों के साथ दिनांक 18.07.2024 को सम्बन्धित संकाय में उपस्थित हों।
यह भी पढ़ेः ऑनलाइन उपस्थिति दीजिए, मांगों पर शासन विचार करेगा-शिक्षा महानिदेशक ने की वार्ता
