Ulajh Trailer Out : फिल्म 'उलझ' का ट्रेलर रिलीज, गद्दारी और वफादारी के बीच फंसीं जाह्नवी कपूर
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्म उलझ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म उलझ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म उलझ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।फिल्म उलझ में जाह्नवी कपूर के किरदार का नाम सुहाना भाटिया है, जो हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ी होती हैं और उन्हें सबसे युवा डिप्टी हाई कमिश्नर के रूप में नियुक्त किया जाता है।
https://www.instagram.com/p/C9eUvOmoqId/
हालांकि, ट्रेलर में ये मुद्दा उठ जाता है कि उनके अपॉइंटमेंट में नेपोटिज्म का काफी बड़ा हाथ है, क्योंकि वह एक बड़े खानदान से ताल्लुक रखती हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे लंदन की एंबेसी में एक खबरी होता है, जिसकी वजह से हर मौजूदा शख्स शक के घेरे में होता है। जिसके बाद जाह्नवी कपूर उस खबरी को ढूंढने के लिए एड़ी से चोटी का दम लगाती हैं और खुद ही उनके जाल में फंस जाती हैं।
जंगली पिक्चर्स प्रस्तुत,सुधांशु सारिया के निर्देशन में बनी फिल्म उल्झ में जाह्नवी कपूर के अलावा गुलशन देवैया, मियांग चेंग भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 02 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें : ओलंपिक में लक्ष्य सेन को मिला अच्छा ड्रॉ, खुलकर खेलेगा : कोच विमल कुमार
