ओवर स्पीडिंग : स्कूल जा रहे सातवीं के छात्र को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रौंदा, ग्रामीणों ने चक्का जाम कर काटा हंगामा
लखनऊ, अमृत विचार : गोसाईंगंज थाना अंतर्गत मोहम्मदपुर गढ़ी के पास ईंट से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने स्कूल जा रहे सातवीं कक्षा के छात्र राज (10) को रौंद दिया। छात्र के सिर से ट्रैक्टर का पहिया उतर गया। घटनास्थल पर ही छात्र ने दम तोड़ दिया। इसके चालक ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर घटनास्थल से भाग निकला।
छात्र की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखा चक्का जाम कर दिया। इसके बाद ग्रामीण ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। हालांकि, पुलिस ने ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी किए जाने का आश्वासन देते हुए ग्रामीणों को शांत कराया। फिर छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गोसाईंगंज प्रभारी निरीक्षक बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि, क्षेत्र के कुतुबपुर निवासी वीरेंद्र का बेटा राज एक जूनियर हाईस्कूल में कक्षा सात में पढ़ता था। मंगलवार सुबह राज साइकिल से स्कूल पढ़ने जा रहा था। तभी मोहम्मदपुर गढ़ी के पास गोमी खेड़ा की तरफ से आ रही ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सामने से राज को कुचल दिया। घटनास्थल पर छात्र की मौत हो गई। पकड़ने जाने के भय से चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़ घटनास्थल से भाग निकला।
वहीं, दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पिता वीरेंद्र की लिखित शिकायत पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढें:- Lucknow: मौलाना तौकीर रजा के बयान पर हिंदू महासभा का पलटवार, कहा- हम भी कराएंगे यह कार्य
