देहरादून: आज और कल भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
देहरादून, अमृत विचार। प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग पहले यह अलर्ट जारी कर चुका है कि अब मानसून रफ्तार पकड़ने जा रहा है। इस बीच राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से अगले तीन घंटे के लिए देहरादून और हरिद्वार के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश का तात्कालिक अलर्ट जारी किया है। एनडीएमए ने सकर्तकता बरतने की सलाह दी है।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से कुमाऊं के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में 17 – 18 जुलाई यानी आज और कल भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।आने वाले दिनों में मानसून रफ्तार पकड़ेगा।
देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, चंपावत और नैनीताल जिले के कुछ हिस्सों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है आने वाले दिनों में मानसून रफ्तार पकड़ेगा। तेज बारिश की संभावना को देखते हुए लोगों से नदी ,बरसाती नालों एवं गधेरों से दूर रहने की सलाह दी गई है साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा के दौरान खास सावधानियां बरतने की भी हिदायत दी गयी है।
