Sambhal: पानी से भरे गड्ढे में नहाते समय युवक की दलदल में फंसकर मौत; परिजनों में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

युवक पानी में कूदा तो दलदल में फंस गया और बाहर नहीं आ सका

संभल, अमृत विचार। बहजोई थाना क्षेत्र में ईंट भट्टे के 17 फिट गहरे गड्ढे में नहाते समय दलदल में फंसकर युवक की मौत हो गई। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को दलदल से बाहर निकाला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी की।
        
गांव पंवासा निवासी करनपाल शर्मा उर्फ मिंटू शर्मा का 18 वर्षीय बेटा सुमित शर्मा बुधवार की सुबह खेत पर साथियों के साथ धान के पौध की रोपाई करने गया था। साढ़े नौ बजे रोपाई करते समय गर्मी लगने पर सुमित साथियों के साथ पास में स्थित ईंट भट्टे पर गड्ढे में भरे पानी में नहाने आ गया। यहां सुमित शर्मा के साथी अलग गड्ढे में नहा रहे थे जबकि सुमित अकेला दूसरे गड्ढे में नहाने चला गया। 

सुमित शर्मा ने नहाने के लिए जैसे ही गड्ढे में छलांग लगाई तो उसका सिर पानी से भरे गड्ढे की दलदल में फंस गया। जब काफी देर तक सुमित बाहर नहीं आया तो उसके साथियों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर गांव व आसपास के लोग मौके पर इकठ्ठा हो गए। कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने गड्ढे में उतरकर सुमित को बाहर निकाला। 

आनन फानन में उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टर ने सुमित को मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर सुमित शर्मा का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। परिजनों ने बताया कि सुमित तीन बहन भाइयों में दूसरे नंबर का था।

गहराई और दलदल का नहीं था अंदाजा

पंवासा गांव निवासी करनपाल शर्मा उर्फ मिंटू शर्मा ने बताया कि सुमित शर्मा के ईंट भट्टे पर पानी से भरे गड्ढे में डूबने की सूचना मिलने पर मौके पर गए थे, लेकिन गड्ढे की गहराई का अंदाजा नहीं था। बांस मंगाकर गड्ढे की गहराई नापी, जिससे पता चला की गड्ढे की गहराई करीब 17 फिट थी। जिसके बाद तैराक गड्ढे में उतरे थे। जिसके बाद पता चला कि सुमित का सिर गड्ढे की दलदल मिट्टी में फंसा हुआ था।

पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल लेकिन नहीं बची जान

पंवासा गांव निवासी सुमित शर्मा के ईंट भट्टे पर बने गड्ढे में डूबने की सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी योगेश कुमार ने आनन-फानन में पुलिस वाहन से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया था लेकिन सुमित की मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें- Kannauj Accident: जीटी रोड पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत; दो युवकों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल, कानपुर रेफर

 

संबंधित समाचार