Kanpur: आईपीओ में निवेश के नाम पर 10 लाख की ठगी...पैसा लगाने पर सॉफ्टवेयर में दिख रही थी बढ़ती रकम, चंगुल में फंस गया पीड़ित

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

पैसा लगाने पर सॉफ्टवेयर में दिख रही थी बढ़ती रकम

कानपुर, अमृत विचार। जूही थानाक्षेत्र के एक व्यक्ति को साइबर अपराधियों ने आईपीओ में पैसा लगाने पर बढ़ी रकम मिलने की बात कही। पीड़ित बताए गए खातों में रुक-रुक कर ट्रांजेक्शन करते गए। जब उनका मुनाफा ज्यादा हुआ तो बताए गए सॉफ्टवेयर पर रकम बढ़ती दिखती रही। जब रुपये वापस मांगे तो रकम दिखनी बंद हो गई। इस पर पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

जूही परमपुरवा निवासी सय्यद मुजफ्फर अली हाशमी ने साइबर सेल को बताया कि फेसबुक के माध्यम से एक मैसेज आया जिसमें एक्यूआर स्वास्थ्य ट्रेनिंग कैंप कंपनी से अंजली नाम की युवती ने आईपीओ में पैसा लगाने के लिए बोला और एक सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराया। जिसमें ऑनलाइन रूप से आईपीओ की बढ़त दिख रही थी। 

इस पर उन्होंने पहला ट्रांन्जेक्शन अपने पेटीएम के माध्यम से 29 अप्रैल 2024 को 5 हजार रुपये बालाजी इन्टरप्राइजेज में जमा किए। इसके बाद दूसरा ट्रांन्जेक्शन 3 मई को 10 हजार रुपये स्वामी इन्टरनेट कैफे में जमा किए। तीसरा ट्रांन्जेक्शन 6 मई को 20 हजार रुपये जमा किए। इसी तरह कुल 9,49,129 लाख जमा किए। जिसका बेनीफिट कंपनी में 20 से 22 लाख दिखा। 

जब उन्होंने पैसा निकालने के लिए बोला तो कंपनी ने किसी भी उत्तर का जवाब नहीं मिला। मैसेज से 10 लाख और जमा करने को बोला। पैसा न जमा करने पर ऑनलाइन सॉफ्टवेयर द्वारा दिखने वाली रकम दिखना बन्द हो गई। इस संबंध में साइबर इंस्पेक्टर हरमीत सिंह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटीएक्ट में रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Kanpur Weather Today: आसमान साफ रहने से सूरज का मिजाज गर्म...बूंदाबांदी होने से बढ़ी उमस, लोग हो रहे परेशान

संबंधित समाचार