बहराइच: कपड़े में लपेटकर नवजात को तटबंध के निकट फेंका, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के बेलहा बहरौली तटबंध के पास गुरुवार को सुबह एक नवजात बच्चे के शव पर ग्रामीणों की नजर पड़ी तो इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिया भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।  

हरदी थाना क्षेत्र के बेलहा बहरौली तटबंध पर पूरे हिंदूसिंह पुरवा गांव के पास से निकल रहे लोगों ने एक नवजात बच्चे के शाव देखा। जिस पर कुछ कौवे मंडरा रहे थे। जिसके बाद मौके पर गांव वालों की भीड़ एकत्रित हो गई। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास पूछताछ करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि नवजात बालक का शव मिला है। जिसकी उम्र करीब 7 से 8 माह के आसपास है। बच्चा किसका है, इसकी जानकारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के डोडा में एक और मुठभेड़, दो जवान घायल 

संबंधित समाचार