मुरादाबाद : एमडीए के खिलाफ लोगों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, कहा- ध्वस्तीकरण पर लगाई जाए रोक 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद , अमृत विचार। ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन द्वारा मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि एमडीए द्वारा शिवालिक टाउनशिप बनाई जा रही है। जिसकी कोई जरूरत नहीं है। जबकि एमडीए की कई योजनाएं अधूरी पड़ी हैं, पहले उन्हें पूरा कराया जाए।

प्रदर्शनकारियों द्वारा मांग की गई मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा महानगर से सटे 11 गांव की भूमि, मकान, दुकान और प्लांट के अर्जन का नोटिस रद किया जाए, शिवालिक टाउनशिप को भी रद किया जाए, एमडीए द्वारा बिना किसी नोटिस के किसानों के मकान और चारदीवारी तोड़ी जा रही है।

इसके अलावा महानगर में कोई व्यक्ति मकान बनाता है तो उसे बिना नोटिस के ही तोड़ दिया जाता है। इस पर रोक लगाई जाए। ज्ञापन देने वालों में संतोष कुमार, प्रताप सिंह, हरिश्चंद्र, मास्टर शिवलाल, मंजूर हसन और हरकिशोर सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : पांच हजार से अधिक सांपों को नया जीवन दे चुके हैं अजीम, 10 साल से निशुल्क कर रहे कार्य

संबंधित समाचार