Video: अकबरनगर के विस्थापितों ने किया प्रदर्शन, वापस मांगी अपनी जमीन और मुआवजा-सीएम योगी से की ये अपील
लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ के अकबरनगर से विस्थापित हुए लोगों ने शनिवार को वसंत कुंज में अपनी जमीन वापस करने और मुआवजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। शनिवार को बड़ी संख्या में लोगों ने पोस्टर-बैनर लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कई मांगें की। विस्थापित किए गए लोगो ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने अकबरनगर के साथ अन्याय किया है। उनका कहना है कि पहले अकबरनगर में डूब क्षेत्र घोषित करने की नोटिस दी गई और इसके बाद बुलडोजर लगाकर सब तहस-नहस कर दिया गया। वहीं वसंत कुंज में विस्थापित किए जाने के बाद बच्चों की पढ़ाई छूट गई, लोगों का रोजगार खत्म हो गया और लोग भुखमरी की कगार पर आ गए हैं। प्रदर्शन कर रहे बच्चे, महिलाएं और पुरुषों ने कहा कि उन्हें भी पंत नगर, इंद्रप्रस्थ नगर की तरह न्याय चाहिए। उनकी मांग है कि उन सभी को घर , जमीन और धार्मिक स्थल वापस किए जाएं।
.jpg)
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अकबरनगर में पौधारोपण करके सौमित्र वन का नाम दिया है। इसके बाद अकबरनगर से विस्थापित लोगों में आक्रोश देखने को मिला है। उन्होंने इंद्रप्रस्थ नगर और पंत नगर की तरह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई। वसंत कुंज में बच्चों और महिलाओं ने मुख्यमंत्री योगी से गुहार लगाते हुए जमकर नारेबाजी की।
लखनऊ
— Amrit Vichar (@AmritVichar) July 20, 2024
अकबरनगर वासियों का प्रदर्शन
हाथो में तख्ती लेकर न्याय की गुहार
अपने घर, जमीन और धार्मिक स्थल वापस मांग रहे लोग
पंतनगर, इंद्रप्रस्थनगर की तर्ज पर न्याय मांग रहे लोग@myogiadityanath @myogioffice @UPGovt @CMOfficeUP @yadavakhilesh @Mayawati #lucknow #UttarPradesh #Video pic.twitter.com/rXTfPHoQju
अकबरनगर
— Amrit Vichar (@AmritVichar) July 20, 2024
लखनऊ के अकबरनगर से विस्थापित हुए लोगों ने शनिवार को वसंत कुंज में अपनी जमीन वापस करने और मुआवजा देने की मांग को लेकर अनशन किया@myogiadityanath @myogioffice @CMOfficeUP @UPGovt @yadavakhilesh @samajwadiparty @Mayawati #Lucknow #UttarPradesh #Video #Akbarnagar pic.twitter.com/dnBItLQbjm
ये भी पढ़ें -राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह के खिलाफ लखनऊ में मुकदमा दर्ज, फर्जीवाड़े का है मामला
