गोंडा: नगर कोतवाली समेत आठ थानों के SHO बदले, S.O.G प्रभारी को भी मिली थाने की कमान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोंडा, अमृत विचार। जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने शनिवार की देर रात नगर कोतवाली समेत 8 थानों के प्रभारी निरीक्षकों की तैनाती में बदलाव किया है। इसके साथ ही एसओजी के प्रभारी रहे उपनिरीक्षक सर्वजीत गुप्ता को भी थाने की कमान सौंपी गई है। 

सर्वजीत गुप्ता को खोंड़ारे थाने का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। खोंडारे थाने के प्रभारी निरीक्षक मनोज पाठक के बड़ी जिम्मेदारी देते हुए एसपी ने उन्हे नगर कोतवाली का चार्ज सौंपा है। नगर कोतवाल रहे राजेश सिंह को तरबगंज थाने का इंचार्ज बनाया गया है।

इटियाथोक थाने को प्रभारी निरीक्षक रहे प्रदीप कुमार शुक्ल को हटाकर  मॉनिटरिंग सेल का प्रभारी बना दिया गया है। उनके स्थान पर तरबगंज एसएचओ रहे इंस्पेक्टर दुर्ग विजय सिंह को इटियाथोक थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

नवाबगंज एसएचओ का गैर जनपद स्थानांतरण होने के कारण उन्हे हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया है। उनके स्थान पर करनैलगंज कोतवाल रहे निर्भय नारायण सिंह को भेजा गया है। मॉनिटरिंग सेल प्रभारी रहे इंस्पेक्टर श्रीधर पाठक को करनैलगंज कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

ये भी पढ़ें- CBI ने रिश्वतखोरी के मामले में दिल्ली पुलिस के एसआई और दो हेड कांस्टेबल को किया गिरफ्तार 

संबंधित समाचार