बुलंदशहर: चलती CNG कार में लगी आग, पांच बच्चों समेत 9 श्रद्धालु झुलसे

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बुलंदशहर। यूपी के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में गुरु पूर्णिमा के मौके पर रविवार को अनूपशहर गंगा में स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी चलती CNG कार में आग लगने से 9 श्रद्धालु झुलसे गए। इनमे में 4 महिलायें, 4 लड़कियां और 1 लड़का शामिल हैं। CNG सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण लगी कार में आग घायलों को सीएचसी से हायर मेडिकल सेंटर किया गया रेफर। अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार कार सवार सभी श्रद्धालु जहांगीराबाद के ककरई गांव के रहने वाले थे और गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अनूपशहर में गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। इस दौरान कार में अचानक आग लग गई। उन्होंने कहा कि इसके बाद आनन-फानन में सभी श्रद्धालुओं को नीचे उतारा गया और एंबुलेंस के जरिए हाॅस्पिटल पहुंचाया गया। फिलहाल सभी सुरक्षित है।

संबंधित समाचार