Kanpur: दहेज की मांग न पूरी करने पर युवक ने सहकर्मी से की सगाई; पत्नी ने किया विरोध तो किया यह कांड...पढ़ें पूरी खबर

Kanpur: दहेज की मांग न पूरी करने पर युवक ने सहकर्मी से की सगाई; पत्नी ने किया विरोध तो किया यह कांड...पढ़ें पूरी खबर

कानपुर, अमृत विचार। हैदराबाद के एक प्रतिष्ठित कंपनी में काम करने वाले युवक ने दहेज की मांग पूरी न होने पर सहकर्मी से सगाई कर ली। जानकारी के बाद पत्नी ने जब इसका विरोध किया तो उनके फोन पर गाली गलौज करते हुए तलाक दे दिया। मामले में पत्नी ने पति के खिलाफ चमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
  
चमनगंज के भन्नानापुरवा निवासी तबस्सुम राना ने बताया कि वर्ष 2021 में उनकी शादी मूलरूप से बिहार के सीतामढ़ी निवासी मोहम्मद मुज्जमिल हयात से हुई थी। जो वर्तमान में तेलंगाना स्थित एक प्रतिष्ठित कंपनी में कार्यरत हैं। आरोप है कि शादी के कुछ समय के बाद ही अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर पति ने मारपीट और गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद उनके मायके वालों ने एक स्कूटी और कार दे दिए। 

कुछ दिन पति ने रुपयों की मांग करते हुए उसके खाते से 4.90 लाख रुपये ट्रांसफर करा दिए। इसके बाद से हैदराबाद में काम के सिलसिले में चले गए। इस बीच पता चला कि उसके पति के संबंध ऑफिस में काम करने वाली एक युवती से हो गए। जिससे उसने मंगनी भी कर ली। जानकारी के बाद जब तबस्सुम ने अपने पति के मोबाइल पर कॉल कर संपर्क करने की कोशिश की तो उसने कॉल रिसीव नहीं किया। 

इसके बाद उसने साथ काम करने वाली युवती को कॉल कर पति की करतूत बता दी। आरोप है कि इससे नाराज मुज्जमिल हयात ने उसे काॅल कर गाली गलौज करते हुए फोन पर तलाक दे दिया। थाने में सुनवाई न होने पर पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई। जिसके बाद चमनगंज पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- Unnao: गैंगस्टर के आरोपी रिटायर्ड लेखपाल की 5 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क

 

ताजा समाचार

बहराइच: लिपिक ने सभासद के खिलाफ दर्ज कराया मारपीट का मुकदमा, जानें पूरा मामला
कासगंज: कोबरा ने भतीजे को डसा तो चाचा ने सांप के साथ जो किया देखकर हैरान रह गए सब...
Kanpur Crime: शराब पीने के बाद नहर में लगा दी थी छलांग...22 घंटे बाद घटनास्थल से पांच किमी दूर मिला युवक का शव
Farrukhabad: सपा नेता शिव प्रताप सिंह उर्फ चीनू एडवोकेट की गैंगस्टर एक्ट में साढ़े सात करोड़ से अधिक संपत्ति कुर्क...पांच बस सहित 14 वाहन भी किए सीज
जो दाउद को मारने पहुंच गया था पाकिस्तान, जूना अखाड़े ने उसी माफिया को बना दिया मठाधीश, मचा बवंडर
बदायूं: शौच करने गए बालक की डूबने से मौत, परिवार में कोहराम