अयोध्या: फुल पैंट और पूरी बांह की कमीज पहन कर अब स्कूल आएंगे बच्चे, आदेश जारी
बेसिक शिक्षा निदेशक की ओर से आदेश जारी
अयोध्या, अमृत विचार: बरसात और जलभराव की वजह से डेंगू एवं मलेरिया समेत अन्य वायरस जनित रोगों के बढ़ते प्रकोप के कारण परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को अब फुल पैंट और फुल बांह की शर्ट पहनकर स्कूल आना होगा।
बेसिक शिक्षा निदेशक ने इस संबंध में सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के नाम निर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें कहा गया है कि वेक्टर जनित रोगों से बचाव के लिए स्कूलों में बच्चों को अब फुल पैंट और पूरी बांह की शर्ट में आने के आदेश दें। आदेश में कहा गया है कि सभी स्कूलों में खंड शिक्षा अधिकारी और प्रधानाध्यापक यह सुनिश्चित करें। इसके अलावा अभिभावकों को भी प्रेरित करें कि वह सावधानी के साथ बच्चों को विद्यालयों में भेजे। घर में भी सफाई और खानपान का विशेष ध्यान रखे।
हालांकि जिले में शासन से अभी तक केवल 80 हजार बच्चों के अभिभावकों के खाते में ड्रेस और जूते मोजे की धनराशि ही भेजी गई है जबकि यहां के परिषदीय विद्यालयों में ढाई लाख से अधिक बच्चे पंजीकृत है। ऐसे में शासन के इस आदेश को अमल में लाना मुश्किल दिखाई दे रहा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि शिक्षा निदेशक के आदेश का पालन कराया जाएगा। एक सप्ताह में शेष बच्चों के अभिभावकों के खाते में डीबीटी हो जायेगी।
यह जारी किए गए हैं निर्देश
-स्कूलों के साथ-साथ उसके आसपास भी वेक्टर जनित रोगों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाए।
-छात्र-छात्राओं को रोगों से बचाव के लिए पर्यावरणीय एवं व्यक्तिगत स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित करें।
-रोगों के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों की भी अधिक से अधिक सहभागिता करायें।
