Kanpur: कॉरिडोर की तर्ज पर भव्य बनेगा काली मठिया मंदिर; नगर निगम करेगा लाइटिंग, फुटपाथ व चौराहे के सुंदरीकरण की व्यवस्था

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। शास्त्री नगर स्थित प्राचीन मंदिर काली मठिया को जल्दी ही भव्य स्वरूप मिलेगा। यहां कॉरिडोर बनाया जाएगा। नगर निगम इस काम पर 60 लाख रुपये खर्च करेगा। रविवार को मंदिर में विकास कार्यों की शुरुआत हवन-पूजन से हुई। मंदिर में लाइटिंग, फुटपाथ और चौराहे के सुंदरीकरण के साथ प्रसाद बेचने वाले दुकानदारों को व्यवस्थित किया जाएगा।

काली मठिया मंदिर करीब 150 साल पुराना है। मंदिर के पुजारियों के अनुसार इस स्थान पर एक टीला हुआ करता था। टीले की खोदाई में निकली मां काली की मूर्ति को यहां स्थापित किया गया था। वर्ष 1971 में शंकराचार्य ने इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था। मंदिर की भक्तों के बीच विशेष मान्यता है।

नवरात्रि और अन्य त्योहारों पर यहां विशाल मेला लगता है। दूर-दूर से भक्त दर्शन करने आते हैं। यह संकरे मार्ग पर स्थित है इसलिए दुकानों और वाहनों के कारण जाम लगता है। आस-पास पार्किंग का इंतजाम भी नहीं है। रविवार को वार्ड 69, सरोजनी नगर के पार्षद अरविंद यादव और महापौर के पुत्र अमित पांडेय ने मंदिर के सुंदरीकरण के लिये पूजन किया। 

पार्षद ने बताया कि कॉरिडोर की तर्ज पर मंदिर विकसित किया जाएगा। लाइटिंग, फुटपाथ और चौराहे का सुंदरीकरण होगा, दुकानें व्यवस्थित करके रेलिंग लगाई जाएगी। अमित पाण्डेय ने कहा कि जरूरत पड़ने पर अलग से बजट पास कराया जाएगा। कार्यक्रम में शिव कुमार गुप्ता, पार्षद विनोद गुप्ता, विनय तनवानी, टीटू दुबे, संजय विश्वकर्मा, रंग बहादुर, विनोद सिंह, सौरभ गुप्ता आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Unnao News: हाईवे पर खड़े ट्रक से रोडवेज बस टकराई; एक युवक की मौत, दो की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

 

संबंधित समाचार