Kanpur Dehat: फावड़े से परिवार पर किया हमला...बच्ची की मौत व छह घायल, इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली की घटना

कानपुर देहात, अमृत विचार। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पिपरी गांव में एक युवक ने घर में सो रहे अपने परिवार व पत्नी के जेठ के परिवार के ऊपर फावड़े से हमला कर दिया। जिससे उसकी भतीजी की मौत हो गई। जबकि पत्नी, दो सौतेले बच्चे समेत पांच लोग घायल हो गए। देर रात सूचना पर पहुंचे एसपी ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां से सभी को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पिपरी गांव निवासी सुरेंद्र पुत्र देवीपाल की करीब पांच वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद सुरेंद्र की पत्नी पूजा ने अपनी बहन के देवर दीपू पुत्र मन्नीलाल निवासी मुरलीपुर थाना दिबियापुर औरैया के साथ विवाह कर लिया था। दीपू पिपरी में आ कर ही रहने लगा था। 

शादी को लेकर मृतक सुरेंद्र के भाई महेंद्र ने विरोध किया था कि पूजा अगर दूसरी शादी कर लेगी तो बच्चों  का क्या होगा लेकिन पूजा नही मानी और उसने दूसरी शादी दीपू से कर ली। शादी के बाद से ही पूजा दीपू को पिपरी गांव ले आई थी और वहीं रहने लगी थी। सोमवार/मंगलवार की रात्रि को दीपू ने फावड़े से पत्नी पूजा, सूरज ( 11 ) उमंग ( 15 ) पुत्र गण सुरेन्द्र, महेंद्र पुत्र देवीपाल, बीना पत्नी महेंद्र, काव्या ( 6 ) पुत्री महेंद्र के ऊपर हमला कर दिया।

चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे भोगनीपुर क्षेत्राधिकारी संजय सिंह, कोतवाल अंजन कुमार, चौकी इंचार्ज अमरौधा शोभित कटियार ने घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति को दी। 

सूचना मिलते ही एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय के साथ भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने काव्या को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य छह घायलों को इलाज के लिए कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है। 

ये भी पढ़ें- Exclusive: फर्जीवाड़ा: लेदर क्लस्टर के लिए बेच दी ग्राम समाज की जमीन, कंपनी को हुआ भारी नुकसान, पहले ही लंबित प्रोजेक्ट फिर से अटका

संबंधित समाचार