बरेली: गृहकर बिलों में गड़बड़ियों पर फूटा गुस्सा...नगर निगम में हंगामा, मेयर ने सीटीओ को किया तलब
बरेली, अमृत विचार। जीआईएस सर्वे के बाद गृहकर बिलों में हुईं गड़बड़ियों को लेकर नगर निगम में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। पार्षद राजेश अग्रवाल की अगुवाई में पार्षद, व्यापार मंडल समेत कई संगठनों ने मेयर और नगर आयुक्त कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया।
पहले लोग नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स से मिले। यहां समस्या का समाधान न होने पर उन्होंने मेयर डाॅ. उमेश गौतम का घेराव किया। मेयर ने तुरंत सीटीओ प्रदीप कुमार मिश्र को बुलाया और लोगों की समस्याओं के बारे में बताया। इस पर सीटीओ ने तर्क दिया कि सभी छूट दी जा रही हैं तो मेयर ने कहा कि क्या सभी लोग झूठ बोल रहे हैं।
मेयर ने यहां तक कह दिया कि बिलों में गड़बड़ी के कारण गरीब और अमीर सभी परेशान हैं। मुझे भी दो बार काउंटर पर जाना पड़ा, इसके बाद भी समस्या का निदान हुआ। यह अंतिम चेतावनी है, जल्द से जल्द व्यवस्था में सुधार करें।
दोपहर में नगर निगम परिसर में कई पार्षद व्यापार मंडल,सामाजिक संगठन हाउस टैक्स की समस्या को लेकर जुटे और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। पार्षद राजेश अग्रवाल ने कहा कि गृहकरों में बोर्ड में फैसला होने के बाद भी समस्या जस की तस है। जून में मेयर के साथ जिन मुद्दों पर बैठक में सहमति बनी थीं, उसका भी कर विभाग पालन नहीं कर रहा है। एक मकान का ए और बी बना कर आवासीय और व्यवसायिक दोनों बिल जारी हो रहे हैं।
मेयर कक्ष में तर्कों की बौछार होने लगी तो मेयर को भी समझ में आ गया कि टैक्स को लेकर लोग परेशान हैं। इस पर उन्होंने मुख्य कर निर्धारण अधिकारी (सीटीओ) को बुलाया तो ज्ञापन देने वालों ने एक- एक कर समस्या रखनी शुरू की। इस पर सीटीओ सफाई देते रहे। मेयर ने कहा कि वह अंतिम बार कह रहे हैं, अगर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो संबंधित कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंच, बरेली ट्रेड यूनियन, बरेली संघर्ष समिति, बरेली सिविल सोसाइटी, जनसेवा मंच के पम्मी खां वारसी, संजीव मेहरोत्रा, विकास अग्रवाल,अनिल अग्रवाल, पार्षद संजय आनंद, संजीव मल्होत्रा, जितेंद्र मिश्रा, मुकेश कुमार, राज नारायण, गोहर अली, रोहित राजपूत, फुरकान शम्सी, प्रथमेश गुप्ता, मनीषा, आईएस भिन्डर, मेहताब, मुकेश खटवानी, मुकेश अग्रवाल, दिनेश दद्दा, सुमन मेहरा, नावेद बेग, राजीव मोहन, नासिर अली, मुकेश झा, शिरीष गुप्ता, बॉबी अग्रवाल, राजेश भाटिया, पार्षद जयप्रकाश राजपूत, अनुज गुप्ता, देवेंद्र पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
ये मांगें उठाईं
ज्ञापन में लोगों ने मांग करते हुए कहा कि मिश्रित भवनों पर कर में छूट दी जाए, पुराने भवनों पर पूर्व की तरह छूट मिले, कर विभाग में बाहरी व्यक्तियों की तैनाती न हो, स्वकर प्रणाली के तहत बैंक में सीधे पैसा जमा करने की सुविधा मिले।
मेयर ने काउंटर का किया निरीक्षण
गृहकर को लेकर हुए हंगामे के बाद मेयर ने जमा काउंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने गृहकरों की शिकायत लेकर आने वाले कुछ लोगों से बात की। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी को पुराने टैक्स विभाग में बन रहे काउंटरों को शुरू कराने के निर्देश दिए।