बरेली: परास्नातक में प्रवेश प्रक्रिया शुरू...आज से ऑनलाइन आवेदन, जान लीजिए अंतिम तारीख
बरेली, अमृत विचार। रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने सत्र 2024-25 के परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रथम वर्ष में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रवेश के लिए विद्यार्थी 23 जुलाई से 15 अगस्त तक विश्वविद्यालय के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए 150 रुपये शुल्क निर्धारित किया है।
अभी स्नातक में प्रवेश चल रहे हैं और द्वितीय चरण के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 जुलाई है। कुलसचिव संजीव कुमार की ओर विश्वविद्यालय परिसर के सभी संकायाध्यक्षों और विभागाध्यक्षों और महाविद्यालयों के प्राचार्यों को प्रवेश संबंधी निर्देश जारी किए हैं।
कुलसचिव के मुताबिक एमए, एमएससी, एमकॉम, बीलिब, एमलिब, एमएसडब्ल्यू, बीपीडी, पीजी डिप्लोमा, एलएलबी, एमड आदि पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से प्रवेश होंगे। इसके लिए महाविद्यालयों को दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। प्रवेश प्रक्रिया के तहत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत छात्र को उसकी अर्हता के दृष्टिगत किसी भी दो पाठ्यक्रमों को एक साथ करने की अनुमति प्रदान की जाएगी, जिसमें एक पाठ्यक्रम संस्थागत छात्र के रूप में और दूसरा व्यक्तिगत या ऑनलाइन मोड या दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से कर सकेगें।
विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन के दौरान अधिकतम 10 महाविद्यालयों का चयन कर सकते हैं लेकिन सिर्फ एक ही महाविद्यालय में प्रवेश ले सकेंगे। ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से होने वाले प्रवेश महाविद्यालयों को स्वयं करने होंगे। महाविद्यालयों को आवेदन पत्रों की जांच करने के बाद मेरिट सूची जारी करनी होगी और प्रवेश के बाद सीट लॉक करनी होगी।
बरेली कॉलेज में 25 से होंगे पंजीकरण
बरेली कॉलेज में परास्नातक पाठ्यक्रमों में पंजीकरण 25 जुलाई से होंगे। मुख्य प्रवेश नियंत्रक प्रो. वंदना शर्मा ने बताया कि छात्रों को कॉलेज के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
बीए की 267 और बीएससी जीव विज्ञान की 155 सीटें शेष
बरेली कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष में बीए और बीएससी जीव विज्ञान की तीसरी मेरिट के छात्रों के सोमवार दोपहर तक प्रवेश हुए। अब बीए की 267 और जीव विज्ञान की 155 सीटें रिक्त रह गई हैं। अब रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए मंगलवार को चौथी मेरिट जारी की जाएगी। इसके बाद द्वितीय चरण में पंजीकृत छात्रों के भी प्रवेश शुरू होंगे।