VIDEO: नेपाल के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश, 18 यात्रियों की मौत...पायलट की जान बची
काठमांडू। नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टेक ऑफ के दौरान एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस प्लेन में 19 यात्री सवार थे। प्लेन क्रैश में 18 यात्रियों की मौत हो गई है, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं। हादसे में पायलट की जान बच गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, ये विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था।
हादसे के बाद का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें धुएं का गुब्बार उठता दिखाई दे रहा है। शुरुआती रिपोर्टस में पता चला है कि उड़ान भरते समय ये विमान रनवे से फिसल गया और उसमें आग लग गई। फिलहाल, राहत-बचाव के कार्य के लिए टीमें घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।
Saurya Airlines aircraft crashes during takeoff in Tribhuvan International Airport, Kathmandu. 19 people were aboard the Pokhara-bound plane. #Nepal #SauryaAirlines #planecrash pic.twitter.com/FgASpiHiIN
— Aviator Amarnath Kumar (@aviatoramarnath) July 24, 2024
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शौर्य एयरलाइन्स का यह 9एन-एएमई (सीआरजे 200) विमान काठमांडू से पोखरा जाने वाला था। विमान में पायलट सहित 19 लोग सवार थे, जिनमें अधिकतर एयरलाइन के तकनीकी कर्मचारी थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय समयानुसार करीब 11 बजे विमान रनवे पर उड़ान भरने के लिये आया, जैसे ही विमान ने गति पकड़ी अचानक वह एक ओर झुक गया और उसका डैना जमीन से टकरा गया और इसी के साथ विमान में आग लग गयी। आग की लपटों में घिरा तेज रफ्तार विमान रनवे से फिसलकर दाहिनी ओर एक खाई में जा गिरा। दुर्घटना के तुरंत बाद ही हवाई अड्डे पर मौजूद दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाई।
त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (टीआईए) के प्रवक्ता सुभाष झा ने कहा, ‘‘यह हादसा पोखरा जा रहे विमान के उड़ान भरने के दौरान रनवे पर गड़बड़ी के कारण हुआ।’’ ‘हिमालयन टाइम्स’ अखबार ने बताया कि विमान में केवल एयरलाइन के तकनीकी कर्मी सवार थे।
टीआईए के सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भुल ने बताया, ‘‘विमान में कोई यात्री सवार नहीं था बल्कि कुछ तकनीकी कर्मी थे। हवाई अड्डे पर तैनात एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि विमान के पायलट को अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि विमान में लगी आग बुझा दी गयी है। पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान संचालित कर रहे हैं। विमान में सवार लोगों की स्थिति के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है।
एयरलाइंस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान में फ्लाइट मेंटेनेंस स्टाफ मनुराज शर्मा अपनी पत्नी प्रिजा खतिवडा और चार साल के बेटे अधिराज शर्मा के साथ यात्रा कर रहे थे. इस हादसे में तीनों की मौत हो गई है. बयान के अनुसार, प्रिजा भी सरकारी कर्मचारी थीं और उर्जा मंत्रालय में सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थीं। बता दें कि हादसे में मारे गए लोगों में से 17 सौर्य एयरलाइंस के ही स्टाफ थे।
ये भी पढे़ं : landslide in Philippines : बारिश के कारण फिलीपींस में भूस्खलन, गर्भवती समेत चार लोगों की मौत
