Kanpur: शहर में एलिवेटेड रेल ट्रैक का सपना जल्दी ही होगा पूरा; 16 रेलवे क्रासिंग की समस्या होगी दूर, खर्च होंगे इतने रुपये
कानपुर, अमृत विचार। केंद्रीय बजट में कानपुर में एलिवेटेड रेल ट्रैक प्रोजेक्ट की घोषणा तो नहीं की गई है, लेकिन रेलवे बोर्ड द्वारा धन आवंटन की मंजूरी देने से जल्दी ही काम शुरू होने की उम्मीद है। यह ट्रैक बनने से शहर को दो हिस्सों में बांटने वाली फर्रखाबाद रेलवे लाइन के कारण दिन भर लगने वाले जाम से निजात मिल जाएगी। जरीब चौकी से मंधना तक रेलवे क्रासिंगों पर लगने वाले जाम की पीड़ा से लाखों शहरवासियों को मुक्ति मिलेगी।
बजट में रेलवे के लिए किए गए प्रावधान से कानपुर के एलिवेटेड ट्रैक प्रोजेक्ट को धन आवंटित होने की उम्मीद रेलवे अधिकारियों ने जताई है। पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के अनवरगंज से मंधना स्टेशन के बीच बनने वाले एलिवेटेड रेलवे ट्रैक से दोनों स्टेशनों के बीच पड़ने वाली 16 रेलवे क्रासिंगों से रोज गुजरने वाली लगभग 35 लाख आबादी को बड़ी राहत मिलेगी। इस ट्रैक के निर्माण कार्य पर 994 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
फर्रुखाबाद रेलवे लाइन पर बनने वाला एलिवेटेड रेलवे ट्रैक जरीब चौकी क्रसिंग के पास से ट्रैक शुरू होकर मंधना से पहले नीचे उतरेगा। इस तरह यह एलिवेटेड रेल ट्रैक करीब 14 किमी लंबा होगा। रेलवे बोर्ड के निदेशक ने एलिवेटेड ट्रैक मंजूर किए जाने संबंधी सूचना पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम को दी है। माना जा रहा है कि अब जल्दी ही टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी।
जरीब चौकी से वैसे तो मंधना तक एलिवेटेड ट्रैक बनाने की योजना है लेकिन ऐसा समझा जाता है कि ये प्रोजेक्ट जरीब चौकी से आईआईटी क्रासिंग तक ही रहेगा। फर्रुखाबाद रेल मार्ग पर दिन प्रतिदिन बढ़ रही ट्रेनों की संख्या से सबसे ज्यादा समस्या जरीब चौकी, गुमटी नंबर पांच, कोकाकोला क्रासिंग, गुटैया क्रासिंग, गीता नगर क्रासिंग, बगिया क्रासिंग, कल्याणपुर क्रासिंग पर होती है, थोड़ी-थोड़ी देर में रेलवे गेट बंद होने से लोग परेशान होते हैं।
गुमटी समेत कई बाजार होंगी गुलजार
अनवरगंज से मंधना तक 50 से अधिक ट्रेनों के आवागमन से रेलवे क्रासिंग का गेट 15 घंटे से अधिक समय बंद रहता है। इसके कारण रेलवे लाइन के आसपास स्थित बाजारों में लोगों ने आना कम कर दिया है। एलिवेटेड रेल ट्रैक बन जाने के बाद गुमटी नंबर पांच समेत आसपास की कई बाजारों का अस्तित्व बच जाएगा। फर्रुखाबाद रेलवे लाइन पर गेटों के बंद होने से सबसे ज्यादा गुमटी नंबर पांच, 80 फिट रोड बाजार, पी रोड बाजार, काकादेव कोचिंग मंडी, गीता नगर बाजार, कल्याणपुर बाजार के व्यापारी परेशान रहते हैं।
