हल्द्वानी: जेनेरिक दवाओं की दुकान से कर्मचारी ने चुराए 1.80 लाख रुपये
हल्द्वानी, अमृत विचार। मुखानी चौराहा स्थित एक जेनेरिक दवा की दुकान में काम करने वाली कर्मचारी ने अपनी मालकिन को ही चूना लगा दिया। कर्मचारी गल्ले से रोजाना रुपये निकालती थी। बाद में शक होने पर सीसीटीवी की जांच की तो पता चला कि वह लंबे समय से चोरी कर रही थी।
मुखानी चौराहे पर आदिता मेडिकोज है। मेडिकोज की स्वामी नीलम राणा ने पुलिस को शिकायत पत्र सौंपा और कहा कि उसकी दुकान पर सोनिया प्रसाद नाम की महिला काम करती है। सोनिया के पास दुकान के गल्ले तक का जिम्मा था। जिसका फायदा उठाकर वह गल्ले से रुपये चोरी करती थी।
जब रोजाना की बिक्री और कैश में मिलान नहीं हुआ तो नीलम ने सीसीटीवी की जांच की तो पता चला कि सोनिया लंबे समय से चोरी कर रही है। मेडिकोज स्वामी का कहना है कि अभी तक करीब 1.80 लाख रुपये की चोरी हो चुकी है। थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि आरोपित महिला पर चोरी की धारा में प्राथमिकी कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि महिला का आपराधिक इतिहास भी रहा है।