हल्द्वानी: जेनेरिक दवाओं की दुकान से कर्मचारी ने चुराए 1.80 लाख रुपये

हल्द्वानी: जेनेरिक दवाओं की दुकान से कर्मचारी ने चुराए 1.80 लाख रुपये

हल्द्वानी, अमृत विचार। मुखानी चौराहा स्थित एक जेनेरिक दवा की दुकान में काम करने वाली कर्मचारी ने अपनी मालकिन को ही चूना लगा दिया। कर्मचारी गल्ले से रोजाना रुपये निकालती थी। बाद में शक होने पर सीसीटीवी की जांच की तो पता चला कि वह लंबे समय से चोरी कर रही थी।

मुखानी चौराहे पर आदिता मेडिकोज है। मेडिकोज की स्वामी नीलम राणा ने पुलिस को शिकायत पत्र सौंपा और कहा कि उसकी दुकान पर सोनिया प्रसाद नाम की महिला काम करती है। सोनिया के पास दुकान के गल्ले तक का जिम्मा था। जिसका फायदा उठाकर वह गल्ले से रुपये चोरी करती थी।

जब रोजाना की बिक्री और कैश में मिलान नहीं हुआ तो नीलम ने सीसीटीवी की जांच की तो पता चला कि सोनिया लंबे समय से चोरी कर रही है। मेडिकोज स्वामी का कहना है कि अभी तक करीब 1.80 लाख रुपये की चोरी हो चुकी है। थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि आरोपित महिला पर चोरी की धारा में प्राथमिकी कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि महिला का आपराधिक इतिहास भी रहा है। 

ताजा समाचार

बरेली: वृंदावन कालोनी में कुत्ता टहला रही महिला की चेन खींचकर भागे बदमाश
बिहार के नवादा में भूमि विवाद को लेकर कई मकानों को आग लगाने के मामले में 15 लोग गिरफ्तार
लखनऊ: दस साल की नौकरी में कई मां और बच्चों की जान बचा चुकी नर्सें हुईं बेरोजगार, NHM ऑफिस से भी भगाया
पूर्व पुलिस आयुक्त ने न्यायाधीश के खिलाफ दर्ज कराया मानहानि का मुकदमा, मांगा एक करोड़ रुपये का हर्जाना, जानें मामला
देहरादून: 400 मजदूर जुटे गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग ठीक करने में, 16 स्थानों पर पूरी तरह से वॉशआउट हो चुका है मार्ग
BJP और विपक्षी दलों से डगमगा रहा है जनता का विश्वास, बोलीं मायावती- UP विस उपचुनाव में बसपा के लिये मौका