Unnao News: जल्द पूरा होगा युवाओं का ‘दारा’ व ‘खली’ बनने का सपना...स्पोर्ट्स स्टेडियम में बनेगी हाईटेक Gym

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

स्पोर्ट्स स्टेडियम में 15.95 लाख से बनाई जाएगी हाईटेक जिम

उन्नाव, (दीपक मिश्रा)। जिले के युवाओं की दारा, खली, अंडरटेकर व सलमान जैसा बॉडी-बिल्डर बनने का सपना अब जल्द ही पूरा हो सकेगा। शहर के बाईपास स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स स्टेडियम में लाखों की लागत से हाईटेक जिम का निर्माण कराया जाएगा। 

जिससे यहां युवाओं को आधुनिक उपकरण उपलब्ध होंगे। यहां जल्द ही अन्य खेलों के साथ ही बॉडी-बिल्डिंग की पूरी व्यवस्था की जाएगी। जहां कम लागत में आधुनिक मशीनों की सुविधा मिलेगी।

बता दें कि स्पोर्ट्स स्टेडियम में शासन के स्तर से इसे मंजूरी मिलने के बाद 15.95 लाख रुपये की लागत से हाईटेक जिम का निर्माण कराया जायेगा। मौजूदा समय में अभी  जो युवा शहरी क्षेत्रों में खुली हाईटेक जिमों में हजारों खर्च करते थे। 

एक निश्चित समय तक ही उन्हें जिम में कसरत करने का मौका मिलता था। उन्हें अब काफी कम खर्च में अपने शरीर को सुडौल बनाने की सुविधा मिल सकेगी। आने वाले समय में स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक आधुनिक जिम बनवाए जाने की तैयारी चल रही है। 

इसमें युवाओं को सिक्स पैक, शोल्डर, बैक और मसल्स बनाने को कम खर्च करना पड़ेगा। साथ ही यहां न युवाओं को अधिक समय भी मिलेगा। निर्माण की जिम्मेदारी ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग को दी गई हैं। जो कि तीन माह में निर्माण कार्य पूरा कराया जाएगा। जिसमें एक दिव्यांग शौचालय, एक हाल, एक चेंजिंग रूम, दो शौचालय का निर्माण होगा।

यह उपकरण लगेंगे 

मल्टी हाईटेक एक्सटेंशन मशीन, एयर रोवर , डबल रैंक, शोल्डर प्रेस मशीन, चेस्ट प्रेस मशीन, ओलपिंक प्लेट बेंच, ओलंपिक वेट ट्री सहित अन्य उपकरण लगाएं जाएंगे।

बोले जिम्मेदार… 

जिला क्रीड़ाधिकारी मुकेश कुमार सबरवाल ने बताया टेंडर प्रक्रिया हो गई है। जगह चिह्नित होनी है। चिन्हित होते ही कार्यदाई संस्था कार्य शुरू कर देंगे।

ये भी पढ़ें- Unnao News: मानकों को दरकिनार कर बूचड़खानों में हो रही मवेशियों की स्लाटरिंग...हवा-पानी से हो रहा खिलवाड़

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज