मन की बात: अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में देश का नाम रोशन करने वाले छात्रों से पीएम मोदी ने की बात
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में देश का नाम रोशन करने वाले छात्रों से रविवार को बात की और उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इनकी सफलता से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी। पीएम मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में देश को गणित ओलंपियाड में पदक दिलाने वाले पुणे के आदित्य वेंकट गणेश, पुणे के ही सिद्धार्थ चोपड़ा, दिल्ली के अर्जुन गुप्ता, ग्रेटर नोएडा के कनव तलवार, मुंबई के रुशील माथुर और गुवाहाटी के आनंदो भादुरी से बात की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी दुनिया भर में पेरिस ओलंपिक की चर्चा है, लेकिन इससे अलग गणित की दुनिया में भी कुछ दिन पहले एक ओलंपियाड हुआ था और इसमें भारतीय छात्रों ने देश का नाम रोशन किया है। भारत ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण और एक रजत पदक जीता है। इसमें 100 से ज्यादा देशों के युवा हिस्सा लेते हैं और अंक तालिका में भारत की टीम शीर्ष पांच में स्थान बनाने में सफल रही।
पीएम मोदी ने इन सभी छात्रों के साथ बारी-बारी से बात की। छात्रों ने ओलंपियाड को लेकर अपने-अपने अनुभव प्रधानमंत्री तथा देश के साथ साझा किये। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने इन छात्रों को मन की बात कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा , “ साथियो, आज ‘मन की बात’ में मैंने इन युवा विजेताओं को विशेष तौर पर आमंत्रित किया है। ये सभी इस समय फोन पर हमारे साथ जुड़े हुए हैं।”
इसके बाद उन्होंने इन सभी छात्रों के अनुभव सुनें। प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि गणित के इन युवा महारथियों को सुनने के बाद, दूसरे युवाओं को गणित के विषय में रूचि होगी और उन्हें प्रेरणा मिलेगी। मोदी ने छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा, “आप सभी ने देश का नाम बढ़ाया है और आप सबको बहुत बहुत शुभकामनाएं।”
यह भी पढ़ें:-ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे में दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कोचिंग सेंटर का मालिक और समन्वयक हिरासत में, मामला दर्ज