शाहजहांपुर: लकड़ी भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बच्चे की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम
शाहजहांपुर, अमृत विचार। तिलहर-निगोही स्टेट हाईवे पर रविवार सुबह घर के बाहर खेल रहे तीन वर्षीय मासूम बच्चे की लकड़ी-भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग गया। इस दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेक प्रदर्शन किया। सूचना पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर शांत किया। ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेने के साथ ही शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
क्षेत्र के गांव विरसिंहपुर निवासी दुर्गेश मौर्य ने बताया कि तिलहर-निगोही स्टेट हाईवे किनारे हजरतपुर मोड पर उनके घर के बाहर पंचर की दुकान है। सुबह करीब 10 बजे परिवार की महिलाएं घरेलू काम में लगी हुईं थीं, उसी समय दुर्गेश मौर्य का तीन वर्षीय बेटा हरिओम खेलते हुए घर के दरवाजे पर दुकान के पास आ गया।
तभी अचानक लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली आ गई। जिसकी चपेट में मासूम हरिओम आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शोर गुल सुनकर परिवार के लोग बाहर निकले तो मासूम को मृत अवस्था में देख परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।
वहीं मौका पाकर चालक वाहन छोड़कर भाग गया। वहीं मौके पर मौजूद लोगोंने लकड़ी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई और चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। इससे रोड जाम हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा देकर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।