जौनपुर एसपी ने पुलिसकर्मियों को दी हिदायत, अगर कोई पुलिसकर्मी धन उगाही मिला तो होगी कठोर कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने कहा है कि पुलिस कर्मियों की संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी निगाह रखी जाए। उन्होंने आगाह किया कि यदि कोई पुलिस कर्मी कहीं पर भी धन उगाही करता मिला, तो उसके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। 

पुलिस अधीक्षक ने रविवार को ‘यूनीवार्ता’ से बात करते हुए कहा कि बलिया में बिहार की सीमा पर स्थित भरौली चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों के धन उगाही करने का मामला सामने आने के बाद पुलिसकर्मियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने की हिदायत दी गई है। 

उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी थाना या पुलिस चौकी क्षेत्र में किसी भी प्रकार की धन उगाही जैसी घटिया हरकत नहीं होनी चाहिए। पुलिस जनता की सहूलियत, सेवा व उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए है, पुलिस कर्मी अपने इस दायित्व का निर्वहन पूरी तत्परता व सत्य निष्ठा से करें। 

उन्होंने राजपत्रित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि समय-समय पर अपने थाना क्षेत्र में प्रमुख चौराहा या चिन्हित स्थान जहां पूर्व में ऐसी शिकायत मिली हो या ऐसी संभावना हो, वहां निरंतर समय बदलकर आकस्मिक चेकिंग करें। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिले का कोई भी पुलिसकर्मी धन उगाही या भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया, तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह कितना ही प्रभावशाली क्यों न हो।

यह भी पढ़ें:-बलिया अवैध वसूली कांड में फरार निलंबित थानाध्यक्ष गिरफ्तार, जानिए कैसे होता था खेल...  

संबंधित समाचार