Kanpur: सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या...घटना के पीछे का कारण नहीं हो सका स्पष्ट, फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फूलबाग स्थित आवास पर दिया घटना को अंजाम

कानपुर, अमृत विचार। फीलखाना थानाक्षेत्र में सिंचाई विभाग में तैनात जूनियर इंजीनियर ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस और फोरेंसिक ने मामले की जांच कर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। घटना के पीछे के कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।  

मूलरूप से शंकरनगर शिवली कानपुर देहात निवासी 49 वर्षीय राजेश गुप्ता फूलबाग स्थित सिचाई विभाग रामगंगा नहर में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। वह शिक्षिका पत्नी सारिका गुप्ता और बेटी शुभांगी के साथ फूलबाग स्थित जेई ऑफिसर कालोनी में रहते थे। बड़े भाई कन्हैया गुप्ता के अनुसार राजेश डिप्रेशन का शिकार था। 

फीलखाना इंस्पेक्टर आरपी सिंह ने बताया कि एक बजे सूचना मिली कि आवास पर जेई ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच की है। अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बताया कि जेई डिप्रेशन के शिकार थे। घर में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं थी। परिजनों से जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

ये भी पढ़ें- Kanpur: जयपुरिया स्कूल ने पहले दौड़ाया फिर लौटाया, अभी तक सिर्फ 15 बच्चों को दिया प्रवेश, बाकी आवेदनों में निकाली जा रहीं कमियां

संबंधित समाचार