प्रयागराज: डीएलएड के हजारों उम्मीदवारों ने आयोग कार्यालय का किया घेराव, जानें मामला

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करने की मांग

प्रयागराज, अमृत विचार। डीएलएड के हजारों उम्मीदवारों ने सोमवार को शिक्षा सेवा चयन आयोग के कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान उम्मीदवारों ने जमकर नारेबाजी की। उनके हाथों में 97 हजार शिक्षक भर्ती जारी करो, वादा दिया वोट लिया, धोखा दिया, बेरोजगार बनाकर हमें छोड़ दिया आदि नारे लिखीं तख्तियां थीं। 

WhatsApp Image 2024-07-29 at 18.24.10_49eb515c

छात्रों का कहना था कि सरकार ने 69 हजार शिक्षक भर्ती में रामशरण मौर्य बनाम राज्य सरकार में हलफनामा लगाया था, कि ये भर्ती पूरी करने के बाद भी 51,112 पद अभी भी खाली हैं। ये पद आगे भरेंगे। इसके बाद डेटा है कि हर साल 12 से 15 हजार शिक्षक रिटायर हो रहे हैं। 5-6 साल से प्राथमिक शिक्षक भर्ती नहीं आई। इसी को जोड़कर हम लोग कम से कम 97000 प्राथमिक शिक्षक भर्ती की मांग कर रहे हैं। फिलहाल छात्रों के आक्रोश को देखते हुए चयन आयोग के उप सचिव शिवजी मालवीय और नवल किशोर कैंडिडेट्स के बीच आकर आश्वासन दिया कि 15 दिन के अंदर भर्ती कैलेंडर जारी किए जाने का प्रयास होगा।

ये भी पढ़ें- प्रयागराज: लापता पिता की तलाश में बेटी ने रखा 50 हजार का इनाम, कहा- कोई मेरे पापा को तलाश दो

संबंधित समाचार