प्रयागराज: शातिर चोरों के सरगना की तलाश में दबिश, लाखों की नकदी और सोना बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नैनी/प्रयागराज, अमृत विचार। यमुनानगर के नैनी स्थित अशोक टाकीज तिराहे के पास कॉटन मिल की बाउंड्री के निकट झुग्गी झोपडी में शनिवार की देर रात एसओजी और पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान टीम ने एक शातिर को हिरासत में ले लिया। वहीं उसकी निशान देही पर लाखों रुपये नकदी व सोना बरामद किया है। 

बता दें कि इस दौरान शहर में बढ़ रही चोरी की बड़ी वारदातों मे शातिर चोरों के गैंग का नाम सामने आने पर पुलिस और एसओजी ने शनिवार की रात नैनी के अशोक टाकीज तिराहे के पास कॉटन मिल के समीप झोपड़ पट्टी में छापेमारी की। जहां एक झोपडी से एक युवक को दबोच लिया गया। टीम ने उससे पूछताछ की तो पूरा मामला खुलकर सामने आया।

पुलिस ने युवक की निशानदेही पर जमीन में गाड़कर रखा सोना और बिस्तर में छिपाकर रखे गए लाखों रुपए बरामद किया। पुलिस की यह कार्रवाई करीब एक घंटे चली। इस दौरान झुग्गी बस्ती में रखी एलसीडी टीवी, फ्रिज आदि कई सामान भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।

सूत्रों के अनुसार पकड़ा गया युवक शिवकुटी थाने के मेहदौरी इलाके का रहने वाला रोहित उर्फ हग्गन बताया जा रहा है। जो पिछले एक साल से कॉटन मिल की बाउंड्री के पास झुग्गी बस्ती में अपनी कुटिया बनाकर रह रहा था। पड़ोसियों के अनुसार वह रात में नहीं आता था। आस पास के लोगों ने बताया कि रोहित उस समय अपनी झुग्गी में ही था। रोहित के साथ पुलिस ने एक और शख्स को हिरासत में लेकर बरामद समान सहित चली गई। इस मामले की सूचना नैनी पुलिस को भी नही दी गई थी।

ये भी पढ़ें- प्रयागराज: फरार कैदी कालीचरण के ठिकाने तक पहुंची लखनऊ एसटीएफ

संबंधित समाचार