National kick boxing championship: गोवा में लहराया अयोध्या का परचम, अंकित व संजय ने जीता सिल्वर मेडल
अयोध्या, अमृत विचार। गोवा में 24 से 28 जुलाई तक हुई सीनियर नेशनल किक बाॅक्सिंग चैंपियनशिप में उप्र टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए अंकित कुमार व संजय रावत ने शानदार प्रदर्शन के साथ सिल्वर मेडल जीत कर जिले का मान बढ़ाया है।
किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप की 75 किलो भार वर्ग स्पर्धा में तीन फाइट जीतने के बाद फाइनल में अंकित और संजय गोल्ड मेडल हासिल करने से चूक गए और सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिला सचिव हरिओम रावत ने बताया कि खिलाडियों की इस उपलब्धि पर किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष महंत जनार्दन दास, जिला क्रीड़ा समिति के सचिव धर्मेंद्र सिंह, संयुक्त सचिव अभिषेक सिंह, जिला ओलम्पिक संघ के सचिव परमेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों और प्रशिक्षक हरिओम को बधाई दी।
ये भी पढ़ें -Paris Olympics 2024: प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं पीवी सिंधु, एस्टोनिया की कुबा को 34 मिनट में रौंदा
