बलरामपुर: ससुर ने चाकू से हमला कर बहू को उतारा मौत के घाट, हुआ फरार
उतरौला /बलरामपुर, अमृत विचार। उतरौला कोतवाली क्षेत्र के बिरदा बनियाभारी गांव में सुबह साढ़े सात बजे बहू के घर में घुसकर ससुर ने तबाड़तोड़ चाकू से कई वार कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। मृतका का पति दूसरी शादी करके गुजरात में रह रहा है। जिसको लेकर पति पत्नी में विवाद चल रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार उतरौला के मुहल्ला सुभाषनगर निवासी नाजिम अली की पुत्री शहीदुन निशां की शादी 15 वर्ष पूर्व बिरदा बनियाभारी गांव के नूर अली पुत्र मोहम्मद शमी से हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था , इस दौरान मृतका के चार बच्चे हुए। सबसे बड़ी पुत्री निदा फातिमा 11 वर्ष , मोहम्मद हुसैन सात वर्ष मोहम्मद सद्दाम पांच वर्ष,मोहम्मद शादाब लगभग तीन वर्ष है। वह पति द्वारा बनवाए गए अलग घर में अपने चारों बच्चों के साथ रह रही थी। एक वर्ष पूर्व शहीदुन निशां के पति नूर अली ने किसी दूसरी महिला से विवाह कर लिया और गुजरात में रहने लगा। इस दौरान शहीदून निशां ने अपने पति पर गुजारा भत्ता का मुकदमा भी कर दिया था।
मृतका शहीदून निशा की मां मरियम बानो ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि नूर अली शादी करने के बाद मेरी बेटी से लगातार पीछा छुड़ाने की धमकी दे रहा था और साथ न छोड़ने पर उसे जान से मारने की धमकी कई बार दे चुका है। साथ ही उसका पिता मोहम्मद शमी भी वक्त बे वक्त मेरी बेटी के घर पर आकर धमकी दे जाता था। बुधवार को उसने नूर अली के कहने पर ही इस घटना को अंजाम दिया है। आज सुबह मुझे ग्रामीणों से सूचना मिली कि बेटी की हालत खराब है, यहां पहुंचा तो देखा वह मर चुकी है। मृतका की बड़ी बेटी ने आरोपी द्वारा मां को चाकू मारते हुए देखा है। अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने बताया कि घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है। अभियुक्त की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है। कोतवाल संजय दुबे ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है, शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें -राहुल गांधी पर टिप्पणी से बिफरे नेता, भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर का कांग्रेस ने जलाया पुतला
