पुलिस की बर्बरता : जुआरी समझ कर मजदूर को उठा ले गई पुलिस, चौकी में जमकर पीटा...
खेत में खाद डालकर घर लौट रहा था मजदूर, डीएम और एसपी से की शिकायत
बहराइच, अमृत विचार। डीएम और एसपी कार्यालय में पत्नी के संग पहुंचे एक मजदूर ने मोतीपुर थाने में तैनात दरोगा और कुछ पुलिसकर्मियों की शिकायत की है। मजदूर का कहना है कि पुलिसकर्मी उससे पूछताछ करने के बहाने थाने लेकर गए और जुआं खेलने का आरोप लगाते हुए चौकी में उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। पुलिसकर्मियों की बर्बरता से मजदूर के दाहिने हाथ फ्रैक्चर आ गया है। मजदूर व उसकी पत्नी ने आलाधिकारियों से पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
दरअसल, मोतीपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत उर्रा निवासी प्रेमचंद गांव के रहने वाले हकीम के यहां मजदूरी करता है। बुधवार को प्रेमचंद पत्नी और बच्चों के लेकर पुलिस अधीक्षक और डीएम कार्यालय पहुंचा। इस दौरान उसने आलाधिकारियों को एक शिकायती पत्र दिया। उनसे बताया कि बीते 25 जुलाई को वह हकीम के खेत में खाद डालकर घर लौट रहा था, तभी जालिमनगर चौकी इंचार्ज, कुछ सिपाहियों के साथ गांव में जुआं खेल रहे लोगों की तलाश में पहुंचे। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसे जुआ खेलने के आरोप में पकड़ लिया। इसके बाद उसे थाने ले आए। पीड़ित का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने उसकी एक न सुनी और हवालात मे लात-घुसें व लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। इस दौरान उस पर थर्ड-डिग्री देने की भी कोशिश की गई। हालांकि, रात दो बजे पुलिसकर्मियों ने उसे मुचलके पर छोड़ दिया। मंगलवार को पीड़ित ने सरकारी अस्पताल में पहुंचाया, जहां उसके दाहिने हाथ का एक्स-रे किया गया। एक्स-रे रिपोर्ट में पीड़ित के हाथ पर फ्रैक्चर बताया गया। इसके बाद पीड़ित ने डीएम और एसपी से पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।एसपी से मुलाकात न होने पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी ने शिकायती पत्र लेते हुए नानपारा सीओ से जांच की बात कही है।
पूरी चौकी पर हो चुकी है कार्यवाई
गौरतलब है कि पांच माह पूर्व जालिमनगर पुलिस चौकी पर तैनात पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ अवैध वसूली के मामले में कार्रवाई हुई थी। जिसका वीडियो वायरल होने पर एसपी ने सभी को लाइन हाजिर कर दिया था। सूत्रों की मानें तो चौकी पर नए पुलिसकर्मी नहीं है।
एसपी के पीआरओ बोले
इस मामले में पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के सीयूजी मोबाइल पर फ़ोन कर मामले में जानकारी ली गई तो फोन पीआरओ ने उठाया। इसके बाद उन्होंने कहा कि युवक वहां मौके पर क्या करने गया था। फिर उन्होंने कहा कि मामले की जांच करवाई जायेगी। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।