बरेली: होमगार्ड की बेटी ने धर्म परिवर्तन कर कर्नाटक में किया निकाह

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरेली अमृत विचार । थाना भोजीपुरा क्षेत्र से प्रेमी के साथ गई होमगार्ड की बेटी ने कर्नाटक में धर्म परिवर्तन कर प्रेमी से निकाह कर लिया। वह बुधवार को बरेली वापस आई। सीओ लाइन प्रियतोष त्रिपाठी ने तीन सौ बेड अस्पताल में उसके बयान लिए। उसने मेडिकल के लिए इन्कार करते हुए परिजनों से जान का खतरा बताया। इस दौरान कुछ संगठनों ने धर्म परिर्वतन का विरोध कर उसे खींचने की भी कोशिश की।

भोजीपुरा के एक गांव निवासी 21 वर्षीय छात्रा गांव के ही अरशद से प्रेम करती है। इससे नाराज परिजनों ने उसकी 12 जुलाई को पिटाई कर दी। छात्रा 13 जुलाई की शाम को कोचिंग गई थ औ वहां से अरशद के साथ चली गई। परिवार तीन दिन तक खुद ही छात्रा को तलाश करता रहे और जब वह नहीं मिली तो 16 जुलाई की रात को छात्रा को बहला फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद परिजनों और कुछ संगठनों ने छात्रा की बरामदगी को लेकर जमकर हंगामा किया। बुधवार को छात्रा के बरेली आने पर सीओ ने बयान लिए। छात्रा ने बयान में साफ कहा कि वह प्रेमी के साथ रहेगी। उसने धर्म परिवर्तन कर निकाह कर लिया है। छात्रा जैसे ही अपने अधिवक्ता के साथ कचहरी पहुंची तो कुछ संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उसे खींचने की कोशिश कर विरोध किया। अब पुलिस कोर्ट में बयान दर्ज कराएगी। छात्रा की एक और वीडियो सामने आई है। जिसमें वह कह रही है कि वह अरशद के साथ रहेगी और उसे परिवार से जान का खतरा है।

मामले में दरोगा किया गया था निलंबित

छात्रा की बरामदगी के मामले में दरोगा रिंकू को निलंबित किया गया था। छात्रा और अरशद की लोकेशन दिल्ली के लक्ष्मीनगर में मिली थी। यहां दरोगा रिंकू कुमार ने दबिश दी, तो पता चला कि रजिस्टर में छात्रा और आरोपी की एंट्री दर्ज है। उसकी बाइक भी होटल के पास खड़ी मिली। आरोप है कि दरोगा ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं की थी।

संबंधित समाचार