रामपुर : गर्मी से बेहोश होकर गिरी कक्षा छह की छात्रा, दो दिन पहले सात बच्चे हुए थे बेहोश

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

प्रधानाध्यापक ने चेहरे पर पानी के छींटे मारकर छात्रा को उठाया, वाहन से घर भेजा

बेहोश छात्रा को होश में लाने का प्रयास करते प्रधानाध्यापक एवं छात्राएं

रामपुर, अमृत विचार। गुरुवार को कक्षा छह की छात्रा उमस भरी गर्मी के चलते स्कूल में बेहोश होकर गिर गई। इससे स्कूल में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में प्रधानाध्यापक ने उसके चेहरे पर पानी के छींटे मारे, उसके पैरों के तलुओं को सहलाया। होश आने पर छात्रा को प्रधानाध्यापक अपने वाहन से उसे घर छोड़कर आए। उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल है। पिछले कई दिन से मौसम अचानक बदल रहा है। लोग पसीने में तर बतर हो रहे हैं। बच्चों को स्कूल जाने में परेशानियां आ रही हैं। उमस भरी गर्मी में बच्चे बेहोश होकर गिर रहे हैं, लेकिन प्रशासन सरकारी स्कूलों का समय नहीं बदल रहा है।

टांडा के गांव कसिया कुडा निवासी शकील की 12 साल की बेटी गुलजार पूर्व माध्यमिक विद्यालय करखेडा में कक्षा छह की छात्रा है। गुरुवार को 11 बजे वह गर्मी में बेहोश होकर गिर गई। इससे छात्रों ने चीख-पुकार मचा दी। प्रधानाध्यापक मौके पर पहुंचे और छात्रा को होश में लाने के लिए उसके चेहरे पर पानी के छींटे मारे। उसके हाथ व पैरों के तलुओं पर मालिश की। इसके बाद छात्रा होश में आ गई। तब प्रधानाध्यापक उसे अपने वाहन से घर छोड़कर आए।

दो दिन पहले सात बच्चे हुए थे बेहोश
दो दिन पहले भी उमस भरी गर्मी के कारण जिले के कई सरकारी स्कूलों के सात छात्र-छात्राएं बेहोश हो गए थे। इसके बाद भी जिला प्रशासन द्वारा अभी तक स्कूलों का समय नहीं बदला गया है। बच्चे सुबह आठ से दोपहर दो बजे स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अधिशासी अभियंताओं को पत्र लिखकर बिजली कटौती रोकने के लिए कहा था, लेकिन अभी भी समय से बिजली नहीं मिल रही है।

करीब 11 बजे उमस भरी गर्मी की वजह से कक्षा छह की छात्रा बेहोश होकर गिर गई। उसके चहेरे पर पानी के छींटे मारकर होश में लाया गया। इसके बाद छात्रा को घर छोड़ा गया। स्कूल के समय में बिजली नहीं मिल रही है।-जय प्रकाश, प्रधानाध्यापक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय करखेडा

ये भी पढे़ं : रामपुर : मसवासी में टॉफी दिलाने के बहाने दो बच्चों के अपहरण की कोशिश, आरोपी की शिनाख्त में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार