Moradabad News : मूंढापांडे हवाई अड्डे से विमानों की उड़ान को अभी करना पड़ेगा इंतजार

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

लखनऊ के लिए विमान सेवा की शुरूआत कराने में जुटे हैं हवाई अड्डा प्राधिकरण व विमान सेवा प्रदाता कंपनी के अधिकारी

मुरादाबाद, अमृत विचार। 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों वर्चुअल लोकार्पण के बाद भी मुरादाबाद के भदासना स्थित हवाई अड्डे से विमान सेवा की उम्मीद अभी सपना है। विमानन कंपनी फ्लाई बिग और हवाई अड्डा प्राधिकरण के अधिकारी पहले देहरादून से उड़ान शुरू करने की बात कर रहे थे पर अब पहले चरण में लखनऊ की सेवा शुरू कराने के प्रयास में जुटने का दावा कर रहे हैं। हालांकि अभी भी तारीख फाइनल नहीं हो पाई है।

लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया की दौरान आजमगढ़ में आयोजित जनसभा में वहां के एयरपोर्ट के साथ मुरादाबाद के मूंढापांडे के भदासना हवाई अड्डे का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने इस साल 10 मार्च को किया था। उस दिन भी लखनऊ से एक विमान आने और फिर वापस जाने की बात कही गई थी। लेकिन ऐसा न होने से लोगों को निराशा हुई थी। इसके बाद 17 जुलाई को विमान सेवा शुरू कर पहली फ्लाइट देहरादून के लिए भेजने की बात विमान सेवा प्रदाता कंपनी की ओर से की गई। लेकिन ऐन वक्त पर इसे भी टाल दिया गया। अब लखनऊ से विमान सेवा शुरू करने में जुटने का दावा अधिकारी कर रहे हैं। लेकिन तारीख तय नहीं है।

फ्यूल स्टेशन न होना बनी है सबसे बड़ी अड़चन
हवाई अड्डे से विमानों की उड़ान शुरू होने के लिए सबसे जरूरी फ्यूल स्टेशन है। लेकिन अभी तक इसकी स्थापना नहीं हो पाई है। जिससे विमानों की उड़ान शुरू होने में अड़चन बनी है। कई बार मीडिया रिपोर्ट्स में तारीख तय होने की बात सामने आने के बाद फिर कंपनी के कदम पीछे खिंच जाते हैं।

यह है हवाई अड्डे की स्थिति और विशेषताएं

  • स्वामित्व - एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया
  • एयरलाइन कंपनी - फ्लाई बिग
  • उद्घाटन - 10 मार्च 2024
  • कुल क्षेत्रफल -157.65 एकड़
  • टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल -1250 वर्ग मीटर
  • व्यस्ततम समय में सेवा क्षमता- 100 यात्री
  • वार्षिक क्षमता- एक लाख यात्री
  • चेक इन काउंटर- 4
  • कन्वेयर बेल्ट- 9
  • एक्स बीआईएस मशीन-2
  • परियोजना लागत- 28.90 करोड़ रुपये
  • पार्किंग वे- 2
  • पार्किंग क्षमता -100 कारों के लिए
  • पहले चरण में विमान सेवा की क्षमता- 19 सीटर

 

मूंढापांडे के भदासना हवाई अड्डे से विमान सेवा शुरू कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पहले लखनऊ की उड़ान होगी। लेकिन इसमें बाधा फ्यूल स्टेशन की स्थापना न होना है। इसके लिए आपत्तियों के निस्तारण व अन्य औपचारिकता पूरी कराई जा रही है। क्योंकि विमान की उड़ान के लिए ईंधन होना चाहिए। अभी कोई तारीख निश्चित नहीं है। जैसे ही सभी प्रबंध पूरे हो जाएंगे इसके बाद तारीख तय कर जानकारी दी जाएगी।-शिवानी जैन, महाप्रबंधक, विमान सेवा प्रदाता कंपनी फ्लाई बिग

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : विभागीय कार्यवाही न होने पर अध्यक्ष गुफरान माजिद ने जताई नाराजगी, सांसद रुचि वीरा को दिया था ज्ञापन

संबंधित समाचार