प्रयागराज: बीच सड़क पर अधिवक्ता ने खींचा महिला का दुपट्टा, वीडियो वायरल
प्रयागराज, अमृत विचार। महिलाओं की सुरक्षा का दम भरने वाली प्रदेश सरकार की पोल शुक्रवार को उस वक्त खुल गई जब बीच सड़क पर एक अधिवक्ता ने स्कूटी सवार महिला का दुपट्टा खींच लिया। मौजूद लोगों ने अधिवक्ता को रोकने का प्रयास किया, लेकिन अधिवक्ता ने लोगों से मारपीट शुरू कर दी। इस घटना का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लेकिन अमृत विचार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता है।
प्रदेश सरकार जहां एक तरफ महिलाओं की सुरक्षा की बात करती है। वही महिलाएं रात तो दूर दिन में भी सुरक्षित नहीं है। जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट के समीप एक अधिवक्ता ने स्कूटी सवार महिला का बीच सड़क पर दुपट्टा खींच लिया। इस दौरान मौजूद रहे अन्य अधिवक्ताओं ने दुपट्टा खींच रहे वकील को रोकने का प्रयास किया लेकिन वह मारपीट पर उतारू हो गया। किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वकील किस तरह से महिला का दुपट्टा खींच रहा है और विरोध करने पर मरने के लिए दौड़ रहा है। घटना के बाद पूरे मामले में वायरल हुए वीडियो की अमृत विचार पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- प्रयागराज: क्रेडाई ने किसानों के विरोध प्रदर्शन के खिलाफ दाखिल जनहित याचिका वापस ली
