बिजली संकट : कहीं रात भर बेचैनी, कहीं दिनभर पसीने से तरबतर रहे लोग

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरेली अमृत विचार । मढ़ीनाथ और किला क्षेत्र में फाल्ट होने के बाद शुक्रवार को कई घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। पोस्टमार्टम हाउस रोड पर भूमिगत केबल में पांच दिन पहले हुआ फाल्ट भी ठीक नहीं हो सका। इससे सिटी स्टेशन फीडर पर बिजली का संकट बना रहा। शहर के कई और इलाकों में भी बिजली कटौती और ट्रिपिंग होने से लोग दिन भर परेशान होते रहे। जगतपुर के कई इलाकों में ट्रांसफार्मर खराब होने से पूरी रात बिजली नहीं आई।

मढ़ीनाथ में शुक्रवार सुबह 7 बजे इंसुलेटर खराब हो गया जिसके बाद 9 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। किला उपकेंद्र के तीन नंबर फीडर पर शुक्रवार सुबह 4 बजे ब्रेकडाउन होने से नीम की चढ़ाई, किला मंडी, साहूकार, किला थाना, गढ़ैया ओर फूटा दरवाजा पर तीन घंटे बिजली गुल रही। लोकल फाल्ट और बंच केबल डाले जाने की वजह से भी काफी देर बिजली गुल रही। गुरुवार की शाम फूलवालान और केला बाग में पोल टूट जाने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। इसके अलावा सिविल लाइंस इलाके में भी गुरुवार की रात और शुक्रवार को दिन में कई जगह पर ट्रिपिंग और कटौती होने से लोग परेशान हुए।

इसके अलावा जगतपुर, डेलापीर, इज्जतनगर के सैदपुर हाकिंस, सैदपुर, फरीदापुर चौधरी आदि इलाकों में ट्रांसफार्मर में खराबी आने की वजह से गुरुवार की रात बिजली नहीं आई। कुतुबखाना, बिहारीपुर, नीम वाली मस्जिद, आजमनगर, संजयनगर, दुर्गानगर, पीलीभीत बाईपास, हरुनगला में भी ट्रिपिंग और लोकल फाल्ट से परेशानी हुई।

भूमिगत फाल्ट मिला, अब केबल नहीं तलाश पा रहे कर्मचारी

पोस्टमार्टम हाउस रोड पर सोमवार को बिजली की अंडरग्राउंड केबल कट गई थी। बिजली विभाग चार दिन बाद भी इस फाल्ट को तलाश नहीं सका। अधिशासी अभियंता महावीर सिंह ने बताया कि फाल्ट लोकेटर मशीन ने फाल्ट तो बता दिया है, लेकिन अब केबल नहीं मिल पा रही है। इस वजह से फाल्ट ठीक नहीं हो सका है और सिटी स्टेशन फीडर पर पांचवें दिन भी बिजली संकट खत्म नहीं हो पाया। इस फीडर से जुड़े कुंवरपुर, जसोली, मलूकपुर, चूना भट्टा आदि इलाकों को किला सबस्टेशन से भारी रोस्टिंग के साथ बिजली आपूर्ति की जा रही है।

सिकलापुर चौराहे पर बंच केबिल टूटने से लगी आग

शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके सिकलापुर में शुक्रवार की दोपहर 2 बजे यादव डेयरी वालों के पास एक बंच केबल टूटकर गिर गई। केबल टूटने के बाद आग लगने से अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही कि कोई चपेट में नहीं आया। वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था। सड़क पर दुकान लगाने वाले एक दुकानदार का तिरपाल आग लगने से जल गया। इस घटना के बाद इलाके में काफी देर बिजली आपूर्ति बाधित रही।

जगतपुर उपकेंद्र पर आज 5 घंटे रहेगा शटडाउन


जगतपुर उपकेंद्र पर मेंटीनेंस किए जाने की वजह से शनिवार को 5 घंटे शटडाउन रखा जाएगा। अधिशासी अभियंता गौरव शुक्ला ने बताया कि 33 /11 केवी जगतपुर उपकेंद्र पर शनिवार को काम कराने के कारण बीसलपुर रोड जगतपुर, एजाजनगर गौंटिया, बुखारपुरा, रोहलीटोला, मीरा की पैंठ, चक चुंगी आदि क्षेत्र की आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अलावा 33 /11 केवी विदयुत उपकेंद्र मीरगंज ग्रामीण पर जर्जर पैनल को बदला जाएगा। इस वजह से उपकेंद्र से जुड़े सभी फीडर पर सुबह 8 से रात 8 बजे तक बिजली आपूर्ति नहीं होगी।

संबंधित समाचार