प्रयागराज: STF ने अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह के पांच सदस्यों को पकड़ा, डेढ़ करोड़ का गांजा बरामद
उड़ीसा से प्रयागराज लाई जा रही थी खेप
नैनी/प्रयागराज, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने शनिवार को नैनी से अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से डेढ़ करोड़ रुपए का गांजा बरामद किया गया। तस्कर गांजे की खेप को एक पिकअप वैन में छिपाकर ले जा रहे थे। गांजा को उड़ीसा से लाकर प्रयागराज सहित अन्य जिलों में सप्लाई करने की तैयारी थी। इससे पहले ही एसटीएफ ने नैनी पुलिस के साथ मिलकर दबोच लिया।
काफी समय से मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना पर शनिवार को एसटीएफ लखनऊ ने एसटीएफ अपर पुलिस अधीक्षक सत्यसेन यादव की गठित टीम के शामिल उपनिरीक्षक वीरेन्द्र सिंह यादव ने अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर नैनी जेल के समीप चेकिंग के दौरान एक पिकअप को रोका। जिसमें तलाशी के दौरान भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। बरामद 321 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा सहित ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार किये गए अनिल कुमार गौडा पुत्र सुभाष चन्द्र गौडा निवासी सनबोरगा, पोस्ट निमिना जनपद गन्जम उड़ीसा, दिलीप महंत पुत्र गुड्डू महंत निवासी बरमपुर, पोट बिजीपुर जनपद गन्जम उडीसा, अमरदीप आउत पुत्र नगेश्वर निवासी ग्राम ब्रम्हपुर थाना बढबाजार जनपद गन्जम उडीसा, बलराम यादव पुत्र जंगबहादुर यादव निवासी जगदीशपुर, थाना करछना, प्रयागराज एवं सुनील प्रताप सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी मुंगारी थाना औद्योगिक क्षेत्र के खिलाफ नैनी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। इनके पास से पुलिस ने 321 किलोग्राम गांजा, दो कार, एक पिकअप वैन, आधा दर्जन मोबाइल फोन, नगद 17,250 रुपए बरामद किया। बरामद गांजे की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है।
उड़ीसा से यूपी में करोबार
गिरफ्तार किये गए अनिल ने बताया कि वह उड़ीसा से वाराणसी होते हुये प्रयागराज लाया जा रहा था। इस गिरोह का सरगना बलराम यादव पुत्र जंगबहादुर यादव निवासी जगदीश्पुर थाना करछना है। जिसके द्वारा उड़ीसा निवासी अमर दीप से अवैध गांजा मंगवाया जाता है। जिसे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में सप्लाई की जाती है। बलराम से अवैध गांजा मंगाने के लिए अमरदीप को ऑनलाइन एवं कुछ नगद रुपये भेजा जाता था। गांजा लाने के लिए वाहन की व्यवस्था अनिल करता था। जिसके बाद सही समय और जगह देखकर माल पहुंचा दिया जाता था। इसके बाद वह सभी जगहों पर सप्लाई करते थे।
ये भी पढ़ें- प्रयागराज: हाईकोर्ट कर्मी की पत्नी का दुपट्टा खींचने वाले वकील के खिलाफ आक्रोश, कार्रवाई की मांग
