गोंडा: दुर्जनपुर घाट पर डीसीएम और पिकअप में जोरदार टक्कर, चालक समेत चार घायल, हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोंडा, अमृत विचार। वजीरगंज थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर घाट के समीप रविवार की भोर में करीब दो बजे एक डीसीएम व पिकअप में जोरदार भिड़ंत हो गयी। आमने-सामने कोई इस भिड़ंत में दोनों वाहनों के चालकों समेत चार लोग घायल हुए हैं। सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें इलाज के लिए जिले के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

भोर में करीब 2 बजे जब यह हादसा हुआ तो आसपास के गांव के लोग सो रहे थे। जोरदार धमाके की आवाज सुनकर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो दोनों वाहनों में चालक व अन्य लोग फंसे हुए थे। तत्काल इसकी सूचना वजीरगंज पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों में फंसे घायलों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस के जरिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां सभी को भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है‌।

वजीरगंज थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि तरबगंज से गोंडा जा रही डीसीएम रात 2 बजे दुर्जनपुर घाट के समीप गोंडा से तरबगंज जा रही पिकअप से भिड़ गई। दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनके परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में पिकअप चालक राहुल (35), डीसीएम चालक रामदीन (40), राहुल(25) व सुमित (27) घायल हुए हैं। सभी को एंबुलेंस के जरिए मेडिकल कॉलेज ले जाकर भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-Etawah Road Accident: आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, कार और डबल डेकर बस की टक्कर में 7 लोगों की मौत, कई घायल

संबंधित समाचार