Unnao Accident: ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर...हादसे में दो की मौत व एक की हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने जांच कर शवों को पोस्टमार्टम को भेजा
उन्नाव, अमृत विचार। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिल्हौर मार्ग पर शनिवार देर रात तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए और उस पर सवार तीन युवक गंभीर से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर हालत के चलते एक घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दो युवकों की एक साथ मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
ज़िला हरदोई के थाना संडीला अंतर्गत ग्राम मौलवी खेड़ा निवासी सत्यवान ( 22 ) वर्ष पुत्र ब्रजेश व शिवा ( 20 ) वर्ष पुत्र भूधर और छोटेलाल ( 20 ) वर्ष पुत्र राजाराम तीनों युवक बीते शनिवार को बाइक से किसी आवश्यक कार्य हेतु बिल्हौर कानपुर गए थे। तीनों युवक आधी रात के समय बाइक से वापस अपने घर लौट रहे थे।
तभी रास्ते में बांगरमऊ बिल्हौर मार्ग पर स्थित नानामऊ गंगा पुल और ग्राम भुड्डा चौराहा के मध्य बांगरमऊ की ओर से तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना को बाद चालक ट्रक सड़क के किनारे खड़ा कर भाग निकला।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने घायल सत्यवान और शिवा को मृत घोषित कर दिया। जबकि छोटेलाल की हालत नाज़ुक देखकर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एक साथ दो युवकों की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम को भेजा है।
ये भी पढ़ें- Unnao News: किशोर को मोबाइल चोरी के शक में दी तालिबानी सजा, घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
