मुरादाबाद के कांवड़ियों को गजरौला में कार ने मारी टक्कर, दंपति की मौत...स्कूटी से बृजघाट जा रहा था परिवार  

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद। हाईवे पर कार की टक्कर से स्कूटी सवार दंपति की मौत हो गई। जबकि उनकी 12 वर्षीय बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। बताया जाता है परिवार के लोग सवेरे गंगा से जल लेने के लिए जा रहे थे। 

मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के मोहल्ला खुशहालपुर की प्रीत विहार कॉलोनी निवासी संजीव गुप्ता (48) अपनी पत्नी दुर्गा गुप्ता (45) व 12 वर्षीय बेटी पूर्वी गुप्ता के साथ शनिवार देर रात स्कूटी से बृजघाट के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान नेशनल हाईवे पर गजरौला के निकट सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में संजीव गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दुर्गा गुप्ता (45) व बेटी पूर्वी गंभीर रूप से घायल हो गईं।  दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

चिकित्सक ने दोनों की हालत गंभीर देखकर प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। टीएमयू में उपचार के दौरान दुर्गा गुप्ता ने दम तोड़ दिया जबकि बेटी पूर्वी का उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने कार को कब्जे में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गजरौला के थाना प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढे़ं: Moradabad News : बूढ़ी होकर बीमार हैं एंबुलेंस, रफ्तार में निकल रहा दम...टॉयर घिसकर हो गए क्षतिग्रस्त

संबंधित समाचार