अयोध्या : पूर्व विधायक खब्बू ने रेप पीड़िता परिवार से मिल दिया मदद का आश्वासन 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

तारुन,अयोध्या/ अमृत विचार । गोसाईगंज विधानसभा के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू भी भदरसा रेप कांड की पीड़ता के घर पहुंचे और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी पूरे मामले में आरोपियों के पक्ष में खड़ी दिखाई दे रही है।

उन्होंने कहा कि यह एक दुखद और अमानवीय घटना है। कोई भी दोषी बच नहीं पायेगा। इसके बाद उन्होंने तारून ब्लॉक के कई बाजारों में भ्रमण कर लोगों से मिलकर उनका हाल-चाल पूछा व बाजार पहुंचकर कई व्यापारियों से मुलाकात किया।

आगागंज बाजार पहुंचकर शांति मेडिकल एंड वैलनेस सेंटर के उद्घाटन में सम्मिलित हुए। वहां पहुंचने पर आचार्य धनंजय प्रताप गोस्वामी, सीताराम गोस्वामी ने स्वागत किया। जाना बाजार में भी उन्होंने कई व्यापारियों से मुलाकात किया।

यह भी पढ़ें- अयोध्या : अब 24 गांवों के किसान साठ हजार एकड़ भूमि पर कर सकेंगे खेती

संबंधित समाचार