गोंडा : अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरा साइकिल सवार युवक, डूबकर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

सरयू नदी में जल भरने गया कांवडिया श्रद्घालु पानी में डूबा,मौत

गोंडा, अमृत विचार : धानेपुर थाना क्षेत्र के बूढी बगिया निवासी एक युवक रविवार को बाजार जाते समय हादसे का शिकार हो गया। बाजार जा रहे युवक की साइकिल खेंवडापुर पुल के समीप अचानक अनियंत्रित हो गई और वह सड़क के किनारे तालाब में जा गिरा। गहरे पानी में चले जाने से युवक की डूब कर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। वहीं, करनैलगंज के कटरा घाट के सरयू नदी में जल भरने गया एक कांवड़िया रविवार को नदी में डूब गया। जिससे घाट पर हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस और राजस्व टीम ने स्थानीय गोतोखोरों की मदद से कांवडिया युवक का शव बरामद कर लिया।

धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दत्त नगर माफी के मजरा बूढ़ी बगिया का रहने वाला विनय कुमार वर्मा (35) वर्ष रविवार की दोपहर में साइकिल से आनंद नगर बाजार जा रहा था। बताया जाता है कि धानेपुर दतौली मार्ग पर स्थित खेवंडापुर सम्मय माता स्थान के निकट ही पहुंचा था कि अनंयत्रित होकर साइकिल समेत सड़क किनारे तालाब में जा गिरा। गहरे पानी में गिरने से विनय की डूबकर मौत हो गयी। जानकारी होने पर आसपास के लोग जुटे और विनय को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। थानाध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

थाना कटरा बाजार क्षेत्र के ग्राम पंचायत लालपुर निवासी आशुतोष शुक्ला उर्फ़ रमाशंकर (17) वर्ष रविवार को गांव के अन्य साथियों के साथ करनैलगंज के कटरा घाट स्थित सरयू नदी में जल भरने गया था। स्नान करते समय आशुतोष गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। साथ के अन्य युवकों ने शोर मचाना शुरू किया तब तक आशुतोष नदी में पूरी तरह डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम में कोतवाल श्रीधर पाठक, इंस्पेक्टर अपराध शंभू सिंह, सरफराज अहमद खान और राजस्व टीम में नायब तहसीलदार अल्पिका वर्मा, लेखपाल रमेश चंद्र आदि ने मछुआरा तथा गोताखोरों को बुलाकर नाव से युवक की तलाश शुरू की। देर शाम उसका शव बरामद कर लिया गया। कोतवाल श्रीधर पाठक ने बताया कि युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सूचना पर युवक के परिजन व गांव से सैकड़ों लोग सरयू घाट पर पहुंच गए हैं। युवक के पिता जयकरन शुक्ला तथा बाबा घनश्याम शुक्ला के साथ परिजनो में कोहराम मचा है।

यह भी पढ़ें- वीडियो वायरल : शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म

संबंधित समाचार