वीडियो वायरल : शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म
शिकायत मिलने पर आरोपी समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस
गोंडा, अमृत विचार। धानेपुर थाना क्षेत्र के गांव के रहने वाली नाबालिग से एक युवक ने शादी का झांसा देकर 7 महीने तक दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने पीडिता का अश्लील फोटो विडियो भी बना लिया और उससे 50 हजार रुपये की मांग करने लगा। इसकी जानकारी पीडिता के परिजनों को हुई तो उन्होने बेटी और परिवार की की इज्जत का हवाला देकर आरोपी को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना।
एक अगस्त को वह मुंबई चला गया और वहीं से उसने पीडिता का अश्लील फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। रविवार को पीडिता अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची और आरोपी, उसके भाई व उसकी मां के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम में लगाई गई है।
धानेपुर थाना क्षेत्र एक नगर पंचायत के एक वार्ड की रहने वाली महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि मोहल्ले का रहने वाला एक युवक ने उसकी नाबालिग किशोरी को शादी करने का झांसा देकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और उसके साथ सात महीने तक दुष्कर्म करता रहा। इस दौरान उसने नाबालिग का अश्लील फोटो विडियो भी बना लिया और उससे 50 हजार रूपये की मांग करने लगा। रुपये न देने पर फोटो विडियो वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता के परिजनों ने आरोपी को समझाया तो उसने शादी से भी इंकार कर दिया।
बीते एक अगस्त को युवक मुंबई भाग गया और वहीं से पीडिता का अश्लील फोटो विडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसकी शिकायत लेकर जब पीडिता के परिवार के लोग आरोपी के घर गए तो उसके परिजन ने पीडिता के परिवार की पिटाई कर दी और घर से भगा दिया। रविवार को महिला अपनी पीड़िता बेटी के साथ धानेपुर थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। थानाध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुख्य आरोपी युवक इजहार अहमद अंसारी, उसके भाई इसरार अहमद अंसारी व मां हसीना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें- अतीक-अशरफ हत्याकांड: न्यायिक आयोग की जांच ने खोल दिया स्कॉर्पियो का राज, सुरक्षा में लगे तीन दरोगा
